in

सड़क किनारे से जाली चीरे हटाने की बात पर पहले कहासुनी-फिर खूनी संघर्ष, जानलेवा हमले में आधा दर्जन घायल

First an altercation over the issue of removing fake incisions from the roadside - then a bloody conflict, half a dozen injured in the deadly attack

टोंक। जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के कुंडिया गांव में ग्राम पंचायत बालीथल द्वारा कुंडिया बीला ढाणी से बालीथल तक बनाई जा रही सीसी रोड़ के किनारे से जाली चीरे हटाने की बात पर मगंलवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद बुधवार को जानलेवा हमला खूनी संघर्ष में बदल गया। धारदार हथियारों से हुए जानलेवा हमले में दोनों पक्षों की 2 महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर टोंक व सवाई माधोपुर रैफर किया गया है।

उनियारा थाना प्रभारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कुंडिया गांव में एक पक्ष से बंशीलाल मीणा (रिटायर्ड डीटीओ) तथा दूसरे पक्ष के आशाराम मीणा (अध्यापक) कुंडिया गांव में ग्राम पंचायत बालीथल द्वारा बीला ढाणी से बालीथल बैरवा ढाणी की ओर बनने वाली सीसी रोड़ के दोनों किनारे से खेत के जाली चीरे हटाने की बात पर मगंलवार को आपस में कहासुनी हो गई थीं।

वहीं दोनों के बीच पुरानी रंजिश भी बताई जा रही हैं। इसी बात को लेकर बुधवार सुबह मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया और आपसी कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के परिजनों के बीच आपस में मारपीट फिर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला व खूनी संघर्ष हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर उनियारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घायलों को उनियारा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल अवस्था में आशाराम मीणा को टोंक तथा बंशीलाल मीणा को सवाई माधोपुर रैफर किया गया है। अन्य घायलों को भी रैफर किया गया हैं।

यह भी पढ़े: एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान से मेडिकल स्टोर संचालको में मचा हड़कंप, बूंदी की कई फर्मो पर कार्रवाई

थानाधिकारी की जानकारी अनुसार एक पक्ष के बंशीलाल मीणा ने 13-14 आरोपियों तथा दूसरे पक्ष के आशाराम मीणा ने 9-10 जनों के विरूद्ध जानलेवा हमले को लेकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Drug trade at the medical store in Kota, the wholesaler was selling these medicines in retail?

कोटा में मेडिकल स्टोर पर नशे का कारोबार, थोक व्यापारी रिटेल में बेच रहा था ये दवाएं?

Kota: Action taken against another medical store involved in drug trade, medicines sold in retail without doctor's prescription

कोटा नशे के कारोबार में लिप्त एक और मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई, बिना डॉक्टर की पर्ची के रिटेल में बेची दवाएं