राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाजार जा रही एक युवती पर उसी मोहल्ले के एक युवक ने अपने घर की ऊपर वाली खिड़की से तेजाब से भरी कांच की बोतल फेंक दी। तेजाब सीधे युवती के ऊपर गिरा, जिसके बाद उसकी चीख से आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
क्या हुआ घटनास्थल पर?
पीड़ित युवती को तुरंत परिजन फलोदी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। घटना की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।
परिवार ने बताई स्थिति
युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका आरोपी के परिवार से किसी भी तरह का कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है, न ही उनका आपस में आना-जाना रहा है। बावजूद इसके, दिनदहाड़े तेजाब फेंकने की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में रोष पैदा कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
तेजाब फेंकने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूरा मामला जांच के अधीन है और पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
कानून क्या कहता है?
गौरतलब है कि भारत में एसिड अटैक अपराध में दोषी पाए जाने पर आईपीसी की धारा 326ए और 326बी के तहत कम से कम 10 साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास तक का प्रावधान है। इसके अलावा संवेदनशील मामलों में जुर्माना भी लगाया जाता है।