देश में UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर IAS-IPS अफसर बनने का सपना लाखों युवा देखते हैं। इनमें से कुछ महिला अधिकारी ऐसी हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी मेहनत और बुद्धि से पहचान बनाई, बल्कि खूबसूरती, कॉन्फिडेंस और स्टाइल से भी लोगों का ध्यान खींचा। ये अफसर आज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और ‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ की असल मिसाल पेश करती हैं।
IAS स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal)

भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS। UPSC 2000 में ऑल इंडिया 4th रैंक। तेलंगाना कैडर में तैनात हैं। तेज दिमाग के साथ उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास सोशल मीडिया फॉलोअर्स को आकर्षित करते हैं।
IPS अंजना कृष्णा (IPS Anjana Krishna)

मैथ्स में डिग्री लेने के बाद UPSC तैयारी शुरू की। कई बार प्रीलिम्स में असफल रहीं, लेकिन चौथी बार पास किया। हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को पहचानने से इनकार करने का मामला काफी वायरल हुआ। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं।
IAS परी बिश्नोई (IAS Pari Vishnoi)

बीकानेर, राजस्थान की रहने वाली और अपने समुदाय की पहली महिला IAS। 24 साल में सिर्फ तीसरे अटेम्प्ट में UPSC क्लियर किया। उनकी फोटोज सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल रहती हैं।
IAS सर्जना यादव (IAS Sanjana Yadav)
सर्जना ने नौकरी के साथ सेल्फ स्टडी से UPSC क्रैक किया और 126वीं रैंक पाई। उनकी मेहनत और ग्लैमरस अंदाज युवाओं को हर रोज मोटिवेट करता है।
IAS प्रियंका गोयल (IAS Priyana Goel)
प्रियंका ने पांच बार असफलताओं के बाद छठे ऐटेम्प्ट में UPSC पास किया। उनकी जिद और स्टाइलिश पर्सनैलिटी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय है।
IPS नवजोत सिमी (IPS Navjot Simmi)

पंजाब की नवजोत सिमी पहले डॉक्टर बनीं, फिर IPS। 2018 में UPSC में 735वीं रैंक पाकर IPS बनीं। उनका चार्मिंग लुक और स्टाइल लोगों को खूब भाता है।
IPS अंशिका वर्मा (IPS Anshika Verma)
यूपी की अंशिका वर्मा ने दूसरे अटेम्प्ट में ही UPSC क्रैक किया। उनकी सादगी और खूबसूरती के चर्चे हर ओर हैं।
IAS सृष्टि डबास (Srishti Dabas IAS)

फुल-टाइम जॉब के साथ UPSC की तैयारी की और 2018 में ऑल इंडिया 6th रैंक पाई। उनकी मेहनत और ग्लो इंडिया को प्रेरित करती है।
IAS रिया डाबी (IAS Riya Dabi)
IAS टीना डाबी की छोटी बहन; 2020 में 15वीं रैंक के साथ UPSC क्लियर। राजस्थान कैडर की अफसर और IPS मनीष कुमार से शादी के बाद स्टाइलिश छवि से चर्चा में हैं।
IAS मुद्रा गैरोला (IAS Mudra Gairola)
पिता का सपना पूरा करने के लिए UPSC पास किया। 2022 में 53वां स्थान पाया। उनकी मेहनत और खूबसूरती की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है।
IPS आशना चौधरी (IPS Aashna Chaudhary)

फिल्मी स्टाइल और ग्लैमरस पर्सनैलिटी। 2022 में 116वीं रैंक के साथ IPS बनीं। उनका कॉन्फिडेंस और फैशन सेन्स सबको मोटिवेट करता है।
इन सभी महिला अधिकारीयों ने कठिन मेहनत, लगन और अपनी विशेष पर्सनैलिटी के दम पर मिसाल कायम की है। इनके संघर्ष और आत्मविश्वास से हर युवा को सीखना चाहिए कि पढ़ाई, लगन और आत्मविश्वास से हर सपने को हकीकत बनाया जा सकता है।

