in

नरेश मीणा की रिहाई के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम, महापंचायत में गुंजल बोले- राजधानी में ईंट से ईंट बजा देंगे

10 day ultimatum for the release of Naresh Meena, Gunjal said in the Mahapanchayat - will break the capital brick by brick

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिलें के समरावता में हुए थप्पड़ कांड (Slap incident in Samravata) में जेल में बंद नरेश मीणा (Naresh Meena in jail) समेत अन्य लोगों की रिहाई और अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगरफोर्ट में रविवार को महापंचायत हुई। इसमें कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल (Congress leader Prahlad Gunjal) ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया। गुंजल ने कहा कि यदि 10 दिन में नरेश मीणा समेत जेल में बंद अन्य लोगों को रिहा नहीं किया गया तो राजधानी में ईंट से ईंट बजा देंगे।

गुंजल ने मंच से घोषणा कर सरकार को चेताया कि समरावता प्रकरण की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के सिंटिंग जज से कराने, इस प्रकरण में जेल में बंद लोगों को छोड़ने समेत अन्य मांगे 10 दिन में नहीं मानी तो अब राजधानी जयपुर में बड़ा आंदोलन होगा।

इतिहास बनेगा आंदोलन, जब तक जान है लड़ता रहूंगा

समरावता प्रकरण में जेल में बंद नरेश मीणा समेत अन्य लोगों की रिहाई और अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगरफोर्ट में महापंचायत हुई। जिसमें गुंजल ने कहा कि जिस एसडीएम ने आचार संहिता का उल्लघंन कर वोट डलवाए, घरों में घुस कर लोगों को मारा, आग लगाई उनके खिलाफ कोई कार्रवाई सरकार ने नहीं की।

गुंजल बोले कि जयपुर में होने वाला आंदोलन इतिहास बनेगा। ईंट से ईंट बजा देंगे। सरकार यह गलतफहमी निकाल दे कि यह आंदोलन कुचल देंगे। जब तक जान है तक तक इस अन्याय के खिलाफ लडता रहूंगा।

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने सीएम को बताया अयोग्य

महापंचायत में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये वो सरकार है, जिन्होंने पहले गुर्जर समाज के लोगों को मारा। अब घरों में घुसकर समरावता में दलितों को मारा। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास होने की कहकर समरावता में लोगों पर फायर करने, आगजनी करने, मारपीट करने का जिम्मेदार ठहराया। खाचरियावास ने सीएम भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा कि वे अयोग्य मुख्यमंत्री हैं। पर्ची से उनकी लॉटरी लगी है।

एमपी के विधायक बोले- मैंने भी एसडीओ को मारा था

महापंचायत में शामिल होने आए मध्यप्रदेश के विधायक बाबूलाल झंडेल ने कहा कि मेने तो एसडीओ को ऐसा मारा था कि 27 टांके आए थे। मैं सीएम भजनलाल से कहना चाहता हूं कि आप लोकतंत्र की हत्या नहीं करें। मैं चंबल नदी की कसम खा रहा हूं कि हमने अंग्रेजों को भगा दिया तो ये क्या चीज़ है। सरकार सोचे की जनता के लिए होती है। यह ध्यान रखें।

यह भी पढ़े: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर महापंचायत कल, चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवान रहेंगे तैनात

इस दौरान महापंचायत में 50 से 60 हजार लोगों की भीड़ मौजूद रहीं। भीड़ को देखकर नगरफोर्ट और आसपास के लोग भी हैरान हो गये। इस दौरान भजनलाल सरकार होश में आओ, नरेश मीणा को न्याय दो के नारे गूंजते रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Dinesh Dubey appointed Media Commission Chairman of Rajasthan State Olympic Association

दिनेश दुबे राजस्थान राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के मीडिया आयोग अध्यक्ष नियुक्त

Crowd gathered in Mahapanchayat, Congress leader Prahlad Gunjal roared for the release of Naresh Meena.

महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, नरेश मीणा की रिहाई को लेकर गरजे कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल