टोंक। टोंक की बनास नदी में डूबने से 8 युवको की मौत हो गई है। तीन युवकों को बचा लिया गया। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा था। सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। ये पिकनिक मनाने गए थे।
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध, पुराना बनास पुलिया पर हुआ। 11 युवक नदी में डूबे थे, 8 की मौत हो गई और तीन को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है। जयपुर पुलिस से संपर्क किया गया है।
एसपी सांगवान ने बताया कि ये सभी दोस्त थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इनमें से कुछ युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे और डूबने लगे। इन्हें बचाने के लिए बाकी दोस्त भी नदी में उतर गए और वे हादसे का शिकार हो गए। सभी की उम्र 25 से 30 साल है। शवों को सआदत हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
जयपुर से पिकनिक आए थे युवक
पुलिस के मुताबिक, जयपुर से 11 युवक पिकनिक के लिए टोंक आए थे, बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास सभी ने पानी में उतरकर नहाना शुरू किया। नहाते वक्त एक युवक डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर सभी डूबते चले गए। किसी तरह स्थानीय लोगों ने तीन को बचाया, लेकिन 8 की जान नहीं बचाई जा सकी।

अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
हादसे के बाद टोंक के सआदत अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। इस पर वहां मौजूद समाज के लोगों ने अपील की कि हॉस्पिटल में भीड़ न करे और अपने घर चले जाए।
डूबने से इनकी हुई मौत
नौशाद (35) निवासी हसनपुरा, कासिम निवासी हसनपुरा, फरहान निवासी हसनपुरा, रिजवान (26) निवासी घाटगेट, नवाब खान (28) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती, बल्लू निवासी घाटगेट, साजिद (20) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती और नावेद (30) निवासी रामगंज बाजार शामिल है।
इन्हें बचाया
जबकि शाहरुख (30) निवास घाटगेट, सलमान (26) निवासी घाटगेट और समीर (32) निवासी घाटगेट को समय रहते बचा लिया गया।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह और एसडीएम व अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़े: तेज रफ्तार ट्रैक्टर -ट्राली ने कुचला, ससुराल में ईद उल अदहा का पर्व मनाने जा रहा था, हादसे में मौत
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुःख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!