in ,

IAS सौम्या झा के आईडिया ने टोंक में गाडे़ सफलता के झंडे! लोग कह रहे कमाल हो गया मैडम

IAS Saumya Jha's idea has become a huge success in Tonk! People are saying, Madam, it's amazing

टोंक, (चेतन वर्मा)। राजस्थान की चर्चित IAS डॉ. सौम्या झा का “पढ़ाई विद एआई” का प्लान आखिर सक्सेस हो गया। उनके इस प्रयास से टोंक जिले में बच्चों के मन से अब गणित का डर खत्म हो चुका है। इसका परिणाम यह रहा कि वर्ष 2025 में दसवीं कक्षा में टोंक जिले का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा, जो अब तक का ऐतिहासिक परिणाम है। यह सब कुछ टोंक कलेक्टर के नवाचार के चलते हुआ। पढ़ाई विद एआई से बच्चों का गणित से न केवल डर समाप्त हुआ, बल्कि गणित विषय के सवालों का कॉन्सेप्ट भी क्लियर हुआ। अब बच्चों के मन में भरपूर आत्म विश्वास आ गया हैं।

कलेक्टर सौम्या झा का काम कर गया आईडिया

टोंक जिले में कलेक्टर के तौर पर तैनात होने के बाद IAS डॉक्टर सौम्या झा ने महसूस किया कि जिले में पढ़ाई का स्तर काफी कमजोर है। उन्होंने लगा कि बच्चों में गणित विषय को लेकर डर बना रहता है। उन्होंने पढ़ाई के शैक्षणिक स्तर और रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए बच्चों के मन से गणित का डर बाहर निकालने की ठानी। इसको लेकर उन्होंने टोंक जिले के सभी सरकारी स्कूलों में श्पढ़ाई विद एआईश् वेब पोर्टल से पढ़ाई शुरू करवाई, जो बच्चों के लिए संजीवनी साबित हुआ।

गणित विषय में आया ऐतिहासिक सुधार

इस दौरान सत्र 2024-25 में कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में “पढ़ाई विद एआई” से टोंक जिले में गणित विषय के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। इस वर्ष टोंक जिले में 95 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में कई अधिक है। साथ ही राज्य के औसत से भी बेहतर है। पहली बार बड़ी संख्या में प्रथम श्रेणी में (60 से 100 प्रतिशत) उर्त्तीर्ण विद्यार्थियों में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। उच्च अंकों (80 से 100 प्रतिशत) से उत्तीर्ण 7.54 प्रतिशत विद्यार्थियों ने न केवल अपना पिछला प्रदर्शन पीछे छोड़ा, बल्कि इस वर्ष राज्य के 5.95 प्रतिशत आंकड़े को भी पार कर लिया। जिले में इस बार असफल विद्यार्थियों की संख्या के परीक्षा परिणाम में भी 3 प्रतिशत अंकों की गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़े: टोंक बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की मौत, 3 को बचाया, पिकनिक मनाने गए थे

पढ़ाई विद एआई” ने बच्चों की यूं सुधारी जिंदगी

जिला कलेक्टर सौम्या झा के इस नवाचार का मूल उद्देश्य था कि विद्यार्थियों को गणित विषय में रुचि लेना सिखाना। इस दौरान वेब पोर्टल ने विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक से प्रश्न हल करने में मदद की, बल्कि एआई ट्यूटर के जरिए उसी पैर्टन पर नये सवालों का अभ्यास, साप्ताहिक टेस्ट, साप्ताहिक टॉपर फोटो ऑन पेज और छात्र एनालिटिक्स जैसी सुविधाएं प्रदान की। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने, हल खोजने और नए प्रश्नों पर अभ्यास करने जैसे अवसर भी दिए। वेब पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को रिपोर्ट और मूल्यांकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे उनकी निगरानी और मार्गदर्शन भी बेहतर हुआ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

8 youths from Jaipur died due to drowning in Tonk Banas river, 3 were rescued, they had gone for a picnic

टोंक बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की मौत, 3 को बचाया, पिकनिक मनाने गए थे

Vande Ganga Water Conservation- Public Campaign: Media Round Table organized, discussion on water conservation

वंदे गंगा जल संरक्षण- जन अभियान: मीडिया राउंड टेबल का आयोजन, जल संग्रहण पर हुई चर्चा