in

कोटा नशे के कारोबार में लिप्त एक और मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई, बिना डॉक्टर की पर्ची के रिटेल में बेची दवाएं

Kota: Action taken against another medical store involved in drug trade, medicines sold in retail without doctor's prescription

राजस्थान के कोटा में नशे के रूप में औषधीयो के दुरुपयोग (Abuse of drugs as drugs in Kota) को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में शुक्रवार को प्रहलाद मीणा सहायक औषधि नियंत्रक कोटा के निर्देशन में संतोषी नगर चौराहे स्थित कोटा मेडिकल स्टोर (Kota Medical Store) पर दिनेश कुमावत एवं योगेश कुमार औषधि नियंत्रण अधिकारी कोटा द्वारा कार्रवाई की गई।

दिनेश कुमावत औषधि नियंत्रण अधिकारी कोटा ने बताया कि कोटा स्थित थोक विक्रेताओं से नशे के रूप में उपयोग में ली जाने वाली औषधियां के विक्रय रिकॉर्ड के आधार पर शुक्रवार को संतोषी नगर चौराहा पर स्थित कोटा मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान फर्म द्वारा नशे के रूप में उपयोग में ली जाने वाली लगभग 1000 अविल इंजेक्शन, 63 कोडिन सिरप एवं 100 स्पास्मो प्रॉक्सीवों कैप्सूल (1000 Avil Injection, 63 Codeine Syrup and 100 Spasmo Proxyvon Capsules) को बिना डॉक्टर की पर्ची एवं बिना बिल के बेचना पाया गया।

निरीक्षण के दौरान फर्म में विक्रय बिल संधारण के लिए कोई कंप्यूटर सिस्टम भी नहीं पाया गया, उक्त फर्म को लाइसेंस अगस्त 2023 में दिया गया था एवं उक्त फॉर्म ने मात्र 8 महीनों में भारी मात्रा में नशे के रूप में उपयोग आने वाली औषधीया खरीदी एवं बिना डॉक्टर की पर्ची के आमजन को रिटेल में बेच दी (Sold in retail to the general public without doctor’s prescription)। मौके पर फर्म की निरीक्षण रिपोर्ट बनाई गई जिस पर अग्रिम कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है। मौके पर उक्त फर्म को बन्द करवा दिया गया है।

यह भी पढ़े: एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान से मेडिकल स्टोर संचालको में मचा हड़कंप, बूंदी की कई फर्मो पर कार्रवाई

दिनेश कुमावत औषधि नियंत्रण अधिकारी कोटा का कहना है कि एविल इंजेक्शन का उपयोग नशे के रूप में किया जाता है जो की आज की नई पीढ़ी के लिए जानलेवा नशा है। कोटा में जिन दवा विक्रेताओं द्वारा अविल इंजेक्शन बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचा जाता है आगे भी उन पर निगरानी रखके औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: कोटा में मेडिकल स्टोर पर नशे का कारोबार, थोक व्यापारी रिटेल में बेच रहा था ये दवाएं?

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

First an altercation over the issue of removing fake incisions from the roadside - then a bloody conflict, half a dozen injured in the deadly attack

सड़क किनारे से जाली चीरे हटाने की बात पर पहले कहासुनी-फिर खूनी संघर्ष, जानलेवा हमले में आधा दर्जन घायल

Congress organization will now become stronger, performance report of officials will be prepared, inactive will be given leave

कांग्रेस संगठन अब होगा मजबूत, पदाधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार, निष्क्रिय की होगी छुट्टी