in ,

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: कोटा में खड़े ट्रक से टकराई मिनी-बस, 4 की मौत और 10 से ज्यादा घायल

Horrific accident on Delhi-Mumbai Expressway, mini-bus collided with a parked truck in Kota, 4 killed and more than 10 injured

कोटा। कोटा ग्रामीण क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चंबल पुल के पास एक मिनी-बस (टैंपो ट्रैक्स) एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे बुढ़ादित इलाके (कोटा ग्रामीण) में हुआ। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि चंबल पुल पर खड़े ट्रक से मिनी बस पीछे से टकराई। ऐसा लगता है कि मिनी बस की गति काफी तेज थी। बस में सवार सुरेश सोनी (45), ब्रजेश सोनी (45), गीता सोनी (63) और अनिल सोनी (48) की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, बूढ़ादीत थाने के हेड कांस्टेबल शेर मोहम्मद के अनुसार, बृजेश को देईखेड़ा अस्पताल से कोटा रेफर किया गया था, जहां उन्होंने रास्ते में दम तोड़ा।

मरने वाले सभी लोग इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले थे और करौली (राजस्थान) में एक गोद भराई की रस्म के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रविवार को ये सभी इंदौर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

सूचना मिलते ही बुढ़ादित पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शवों को भी इसी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची, जिससे घायलों और मृतकों को तत्काल पास के बूंदी जिले के देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, और फिर वहां से घायलों को कोटा एमबीएस रेफर किया गया। गाड़ी में करीब 17 से 18 लोग सवार थे।

यह भी पढ़े: हाईवे पर लूट का खुलासाः 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार, बकरे और नकदी लूटे थे

बूढ़ादीत थाना अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई, इसकी पूरी जांच की जाएगी। जिस वाहन में सवार लोगों की मौत हुई है, वह पीछे से अन्य वाहन में घुसी है, लेकिन इसके कारण क्या रहे हैं, यह जांच का विषय है। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, और अज्ञात वाहन (जिसमें बस घुसी) की भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Highway robbery exposed, 4 vicious criminals arrested, goats and cash were looted

हाईवे पर लूट का खुलासाः 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार, बकरे और नकदी लूटे थे