in

60 गांवों के धाकड़ समाज सकल पंचों का बड़ा फैसला, शादी में प्री-वेडिंग शूटिंग और गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को क्लीन शेव रहना होगा

Big decision of Sakal Panch, a strong society of 60 villages, ban on pre-wedding shooting and gallery photos in marriage, groom will have to remain clean shaven.

राजस्थान के टोंक जिले में आदर्श समाज निर्माण (Building an ideal societ) को लेकर चारभुजा मंदिर प्रांगण टोडारायसिंह में अध्यक्ष रतनलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित धाकड़ समाज ढूंढाढ़ क्षेत्र 60 गांवों के सकल पंचों की आम बैठक (General meeting of Sakal Panches of 60 villages of Dhakad Samaj, Dhundhadh area) हुई। इसमें समाज सुधार को लेकर सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र धाकड़ ने बताया की आयोजित बैठक में वर्तमान समय में आधुनिकता की चमक के बीच शादियों में बढ़ते फिजूल खर्च को रोकने (To stop the rising unnecessary expenses in weddings) को लेकर शादी में प्री वेडिंग शूटिंग के साथ फोटो गैलेरी प्रदर्शन पर पूर्णतः रोक (Complete ban on display of photo gallery along with pre-wedding shooting at weddings) लगाई है। साथ ही दुल्हे को शादी के दिन अपने (क्लीन शेव) दाढ़ी बनवाकर आने के लिए पाबंद किया है।

हालांकि बैठक में उपस्थित युवाओं ने इसका विरोध किया, लेकिन बाद में सभी ने सहमति से प्रस्ताव पारित कर दिया। साथ ही किसी व्यक्ति के मृत्यु पर तीये की बैठक पर होने वाले भोज का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने, विवाह में वर पक्ष की ओर से अधिकतम 50 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी ज्वैलरी के रूप में ले जाने, टीका प्रथा बंद रखने का निर्णय लिया।

उल्लेखनीय है कि धाकड़ समाज को शिक्षित व विकसित बनाने को लेकर पिछले तीन माह से लगातार बैठके आयोजित कर समाज हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। समाज की ओर से बनाए गए समाज सुधार के नियमों को लागू करवाने व उनका प्रचार प्रसार कर क्रियान्वयन करवाने के लिए अलग अलग कार्यक्षेत्रो में डायरेक्टरों की नियुक्ति की गई।

यह भी पढ़ेआयकर विभाग ने इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के जोधपुर समेत 10 ठिकानों पर की छापेमारी

जिसमे धार्मिक, कर्मचारी, सामूहिक विवाह, छात्रावास, प्रचार-प्रसार, राजनीतिक, कानूनी सलाहकार, सामाजिक संबंध विच्छेद से सम्बन्धित कार्यों को लेकर कार्य करेंगे। बैठक में इस वर्ष होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सचिव गोरधन धाकड़, शिवपाल धाकड़, अधिवक्ता हेमराज धाकड़, शंकर धाकड़ समेत दर्जनों पंच पटेल मौजूद थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Income tax department raided 10 locations of infrastructure company including Jodhpur

आयकर विभाग ने इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के जोधपुर समेत 10 ठिकानों पर की छापेमारी

4 youth broke the office gate of Leader of Opposition Tikaram Julie with Scorpio, had imposed a condition to become famous

4 युवको ने स्कॉर्पियो से तोड़े नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के ऑफिस के गेट, फेमस होने के लिए लगाई थी शर्त