in

4 युवको ने स्कॉर्पियो से तोड़े नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के ऑफिस के गेट, फेमस होने के लिए लगाई थी शर्त

4 youth broke the office gate of Leader of Opposition Tikaram Julie with Scorpio, had imposed a condition to become famous

अलवर। राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Leader of Opposition Tikaram Julie) के अलवर मोती डूंगरी स्थित कार्यालय के गेट को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मारी और तोड़ (Scorpio car hit and broke) दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने कार्यालय के दूसरे गेट को भी टक्कर मारकर तोड़ा। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया (Four people arrested) जिनमें दो हिस्ट्रीशीटर (Two History sheeters) हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि टशन दिखाने और फेमस (Show tension and become famous) होने के लिए शर्त लगाकर ऐसी हरकत की। पुलिस का कहना है कि गाड़ी में चार लोग सवार थे।

बतादें कि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री टीकाराम जूली का अलवर की मोती डूंगरी क्षेत्र में कार्यालय है। रात में स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोगों ने कार्यालय के गेट पर टक्कर मारी, इससे गेट टूट गया। इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी से टक्कर मारकर दूसरा गेट भी तोड़ा। मामले की सूचना कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने टीकाराम को दी।

इसके बाद उन्होंने पुलिस को अवगत कराया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और गाड़ी की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, इसमें दो हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गाड़ी में घूम रहे युवकों में शर्त लगी कि कौन टीकाराम जूली के कार्यालय के दोनों गेट तोड़ सकता है (There was a bet among the youth as to who could break both the gates of Tikaram Julie’s office)।

इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि घटना के बाद आरोपी फरार न होकर वहीं खड़े रहे। एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि गाड़ी में पांच लोग थे, इनमें से चार को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना को लेकर टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि जिस सरकार में नेता प्रतिपक्ष सुरक्षित नहीं है, वहां आम जनता क्या सुरक्षित होगी। लगातार प्रदेश में दुष्कर्म, लूट, फायरिंग और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था देने का दावा करने वाली भाजपा सरकार राजस्थान में फेल हो चुकी है। प्रदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, मीडिया में क्राइम की खबरें छाई रहती हैं।

यह भी पढ़े: 60 गांवों के धाकड़ समाज सकल पंचों का बड़ा फैसला, शादी में प्री-वेडिंग शूटिंग और गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को क्लीन शेव रहना होगा

उधर, पुलिस ने बताया कि इस मामले में निलेश उर्फ विरू (21 साल) निवासी खुदनपुरी, भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी (24 साल) निवासी खुदनपुरी, शोएब खान (20 साल) निवासी तिजारा, सौरभ मीना (19 साल) निवासी मालवीय नगर श्रीराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दो युवकों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big decision of Sakal Panch, a strong society of 60 villages, ban on pre-wedding shooting and gallery photos in marriage, groom will have to remain clean shaven.

60 गांवों के धाकड़ समाज सकल पंचों का बड़ा फैसला, शादी में प्री-वेडिंग शूटिंग और गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को क्लीन शेव रहना होगा

RCA President Vaibhav Gehlot resigns, says - Government does not want to let us work

RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा, बोलें- सरकार हमें काम नहीं करने देना चाहती