in

पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुराग गोत्तम के खिलाफ दी थाने में रिपोर्ट, पुलिस ने की जांच शुरू

Report given in the police station against former Municipal President Anurag Gottam, police started investigation

बूंदी। एक शादी समारोह में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुराग गोत्तम एवं रामलक्ष्मण मीणा, विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे रुपेश शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर, पप्पू गुर्जर, संदीप देवगन आदि के बीच हुए गाली गलौज व मारपीट के मामले (Cases of abuse and assault) में दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी रामलक्ष्मण मीणा भी सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। ज्ञात रहे सोमवार को पहले पक्ष की और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुराग गोत्तम ने सदर थाना पुलिस को रुपेश शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर, पप्पू गुर्जर के खिलाफ गााली गलोच मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दी थी।

फरियादी रामलक्ष्मण मीणा ने आरोप लगाया (Ramlaxman Meena alleged) कि 11 फरवरी को वह उत्सव मैरिज गार्डन में रुपेश शर्मा पप्पू गुर्जर संदीप देवगन साथ गए थे, समारोह में रुपेश शर्मा अपने परिचित डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर से बातचीत कर रहे थे तभी अचानक नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष अनुराग गौतम व उनकी पत्नी ज्योति शर्मा वहां आए और डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर से गाली गलोच करते हुए हाथापाई करने लगे, जिस पर रामलक्ष्मण मीणा और वहां खड़े निलेश भटनागर ने अनुराग व उनकी पत्नी से समझाइश की।

परंतु अनुराग गौतम ने शराब पी रखी थी, इस दौरान वह राम लक्ष्मण मीणा से गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए अभद्रता करने लगा। इस पर पूर्व अध्यक्ष अनुराग की पत्नी ज्योति शर्मा से उसको समझने के लिए कहने पर उसने भी फरियादी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।

यह भी पढ़े: पुर्व चेयरमेन अनुराग गौतम ने डॉ. लक्ष्मण, निर्दलीय रुपेश पर लगाया गाली गलौज और धमकाने का आरोप

इससे अनुराग और ज्यादा उत्तेजित हो गया और दौड़कर गार्डन से एक पाइप लाकर पीछे से पीठ पर मारी, जिससे रामलक्ष्मण मीणा गिर गया। उसके बाद अनुराग और उसकी पत्नी ने रामलक्ष्मण मीणा साथ लातघोसों से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया। आसपास खड़े रुपेश शर्मा, पप्पू गुर्जर, संदीप देवगन सहित 2-4 अन्य लोगों ने अनुराग और उसकी पत्नी से मुझे बचाया नहीं वे मुझे जान से मार देते। ज्ञात रहे सोमवार को नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुराग गोत्तम ने सदर थाना पुलिस को रुपेश शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर, पप्पू गुर्जर के खिलाफ गााली गलोच मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दी थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tail farmers worried, demand to provide canal water in Daulada, Ajeta, Khatkar areas

बूंदी: टेल के किसान चिंतित, दौलाड़ा, अजेता, खटकड़ क्षेत्र में नहरी पानी देने की मांग

BJP appointed convenors, in-charges and co-in-charges for all 25 Lok Sabha seats of Rajasthan.

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए BJP ने नियुक्त किए संयोजक, प्रभारी एवं सह प्रभारी