in

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए BJP ने नियुक्त किए संयोजक, प्रभारी एवं सह प्रभारी

BJP appointed convenors, in-charges and co-in-charges for all 25 Lok Sabha seats of Rajasthan.

जयपुर। इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी है। पिछले चुनावों में एक आरएलपी समेत पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा इस बार भी 25 सीट रिपीट करना चाहती है। इसी को लेकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए सीटवार संयोजक, प्रभारी एवं सह प्रभारी के लिए जिम्मेदारी तय कर दी (Responsibilities fixed for seat wise coordinator, in-charge and co-in-charge) है। इनमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी प्रभारी बनाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट

  1. श्रीगंगानगर, हनुमागढ़ एसएसी सीट: संयोजक- बलवीर विश्नोई, लोकसभा प्रभारी- सुमित गोदारा (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- अखिलेश प्रताप सिंह
  2. बीकानेर (एससी) सीट: संयोजक- सत्यप्रकाश आचार्य, लोकसभा प्रभारी- गजेंद्र सिंह खिंवसर (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- अशोक नागपाल
  3. चूरूः संयोजक- संयोजक- ओम सारस्वत, लोकसभा प्रभारी- अविनाश गहलोत (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- रामगोपाल सुथार
  4. झूंझनूं: संयोजक- दशरथ सिंह शेखावत, लोकसभा प्रभारी- मंहत बालकनाथ (विधायक), लोकसभा सह प्रभारी – जितेंद्र शर्मा
  5. सीकरः संयोजक- प्रभु सिंह गोगावास, प्रभारी- गौतम दक (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- बलराम दून
  1. जयपुर ग्रामीणः संयोजक- निर्मल कुमावत, प्रभारी- किरोड़ी लाल मीणा (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी – विमल अग्रवाल
  2. जयपुरः संयोजक- एसएस अग्रवाल, प्रभारी- जोगाराम पटेल (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- सतीश चंदेल
  3. अलवरः संयोजक- संजय सिंह नरूका, प्रभारी- सुरेश रावत (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- लक्ष्मीकांत भारद्वाज
  4. भरतपुर (एसएसी) सीटः संयोजक- शैलेश सिंह, प्रभारी- संजय शर्मा (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- गोवर्धन जादौन
  5. करौली, धौलपुर (एसएसी) सीटः संयोजक- शिवकुमार सैनी, प्रभारी- जवाहर सिंह बेढ़म (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- प्रेम प्रकाश शर्मा
  1. दौसा (एसटी) सीटः संयोजक- सत्यनारायण शाहरा, प्रभारी- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- विष्णु चेतानी
  2. टोंक, सवाई माधोपुर सीटः संयोजक- नरेश बंसल, प्रभारी- मदन दिलावर, लोकसभा सह प्रभारी- शैलेंद्र भार्गव
  3. अजमेरः संयोजक- वीरेंद्र सिंह कानावत, प्रभारी- दीया कुमारी (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- राकेश पाठक
  4. नागौरः संयोजक- रमाकांत शर्मा, प्रभारी- कन्हैयालाल चौधरी (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- अशोक सैनी
  5. पालीः संयोजक- लक्ष्मीनारायण दवे, प्रभारी- जोगेश्वर गर्ग (विधायक), लोकसभा सह प्रभारी- रविंद्र सिंह बालावत
  1. जोधपुरः संयोजक- राजेंद्र कुमार गहलोत, प्रभारी- विजय सिंह (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- महेंद्र कुमावत
  2. बाड़मेरः संयोजक- खुमान सिंह सोढा, प्रभारी- जोराराम कुमावत (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- शंकर सिंह राजपुरोहित
  3. जालोर, सिरोहीः संयोजक- नारायण सिंह देवल, प्रभारी- केके विश्नोई (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- महेंद्र बोहरा
  4. उदयपुर (एसटी) सीटः संयोजक- प्रमोर सामर, प्रभारी- हेमंत मीणा (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- महेश शर्मा
  5. बांसवाड़ा (एसटी) सीटः संयोजक- हरीश पाटीदार, प्रभारी- बाबूलाल खराड़ी (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- दिनेश भट्ट

यह भी पढ़ेजलदाय मंत्री चौधरी का दौसा दौरा, 5 अभियंता सस्पेंड, JJM परियोजनाओं में अनियमितता पर कार्रवाई

  1. चित्तौड़गढ़ः संयोजक- रणजीत सिंह भाटी, प्रभारी- झाबर सिंह खर्रा (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- आनंद गर्ग
  2. राजसमंदः संयोजक-हरिसिंह रावत, प्रभारी- मंजू बाघमार (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- हर्षवर्धन सिंह
  3. भीलवाड़ाः संयोजक- शक्ति सिंह कालियास, प्रभारी- हीरालाल नागर (मंत्री), लोकसभा सह प्रभारी- गजपाल सिंह
  4. कोटाः संयोजक- सुनिता व्यास, प्रभारी- प्रेम चंद्र बैरवा (डिप्टी सीएम), लोकसभा सह प्रभारी- शंकरलाल टाडा
  5. झालावाड़ः संयोजक- छगन माहुर, प्रभारी- ओटाराम देवासी (मंत्री,)लोकसभा सह प्रभारी- पारस जैन

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Report given in the police station against former Municipal President Anurag Gottam, police started investigation

पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुराग गोत्तम के खिलाफ दी थाने में रिपोर्ट, पुलिस ने की जांच शुरू

Police took action by flying drones: 14 arrested with drugs worth Rs 1 crore, Rs 9.69 lakh cash and many luxury vehicles

पुलिस ने की ड्रोन उड़ाकर कार्रवाई: एक करोड़ के ड्रग्स, 9.69 लाख कैश और कई लग्जरी गाडियों के साथ 14 गिरफ्तार