बूंदी। जिले के नैनवां कस्बे से गुरूवार सुबह अपह्त हुई युवती का सुराग नहीं लगने से नाराज सर्व हिंदू समाज के सैंकड़ों महिला- पुरूषों ने रविवार को जुलूस निकाला, जो थाने के बाहर धरने में तब्दील हो गया। वहीं, कस्बे के बाजार दोपहर 12 बजे तक रखे गए। इधर, माहौल को भाप्ते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पल-पल की अपडेट ले रहे है।
नैनवां कस्बे में चार दिन पूर्व एक युवती का अपहरण (kidnapping of girl) होने से आक्रोशित सर्व हिन्दू समाज (All Hindu community is angry) के आव्हान पर रविवार को नैनवां कस्बा दोपहर तक बंद रहा। इस दौरान बंद को सभी व्यापार संघों द्वारा समर्थन दिये जाने से सुबह से दुकानों के शटर नहीं खुले, वहीं अपह्त युवती की बरामदगी की मांग को लेकर थाने के सामने धरना देकर प्रदर्शन (Demonstration by protest) कर रहे सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने कस्बे में जुलूस निकाल कर विरोध जताया (Protested by taking out a procession) हैं। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज, बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ता शामिल हुए। जुलूस देई पोल चुंकी नाका से रवाना हुआ और अम्बेडकर सर्किल, लोहड़ी चोहटी, सदर बाजार, डपोला, गढ़ पोल दरवाजा, भक्तसिंह सर्किल, बूंदी रोड होते हुए थाने के सामने पहुंचा जहां पर जुलूस धरने में तब्दील हो गया है।

वहीं माहौल को तनावपूर्ण होता देख हरकत में आये पुलिस प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर बैठे युवती के परिजनों व सर्व समाज के लोगों से वार्ता कर समझाईश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिजनों सहित सर्व हिन्दू समाज के लोग अपह्त युवती की बरामदगी (Recovery of kidnapped girl) व अपहरणकर्ता युवक को गिरफ्तार कर कङी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ जाने से वार्ता सफल नहीं हो पाई। जबकि पुलिस ने तीन -चार टीमें बनाकर दोनो तलाश के प्रयास कर रही है। ऐसे में सर्व हिन्दू समाज के लोग धरना स्थल पर नारेबाजी कर रहे है। वहीं धरना प्रदर्शन के चलते पुलिस प्रशासन के अधिकारी ओर पुलिस बल चप्पे चप्पे पर (police force everywhere) नजरें बनाये हुए हैं।

यह भी पढ़े: रिलेशनशिप में 4 साल गुजारे, प्रेमी ने ब्रेकअप किया तो प्रेमिका ने ऐसे लिया बदला, जानकर उड़ जाएंगे होश
सर्व हिंदू समाज के आंदोलन को देखते हुए नैनवा कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ जिला परिषद बूंदी रवि वर्मा, बूंदी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह सहित चार पुलिस उप अधीक्षक, एक दर्जन थाना अधिकारी, बड़ी संख्या में रिजर्व पुलिस कर्मियों और आरएसी बटालियन को कस्बे में तैनात किया गया है। कोटा से भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया है। हालांकि कस्बे में स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है। सर्व हिंदू समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।