in

विकास सांगवान होंगे टोंक पुलिस अधीक्षक, SP संजीव नैन का अलवर तबादला

Vikas Sangwan will be Tonk Superintendent of Police, SP Sanjeev Nain transferred to Alwar

टोंक, (चेतन वर्मा)। राज्यपाल के आदेशों पर देर रात प्रदेश के 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गये। ऐसे में टोंक के एसपी संजीव नैन की जगह अब विकास सांगवान नये पुलिस अधीक्षक के रूप में टोंक पुलिस की कमान संभालेंगे। नये पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान का हनुमानगढ़ से टोंक ट्रांसफर हुआ है तो आईपीएस संजीव नैन को अलवर लगाया गया है।

IPS विकास सांगवान (IPS Vikas Sangwan) हरियाणा के रोहतक किशनपुरा निवासी यूपीएससी 2018 बैच के अधिकारी है जिन्होने यूपीएससी एग्जाम में 123वी रैंक प्राप्त की थी। एसपी के रूप में यह उनकी तीसरी पोस्टिंग होगी। इससे पहले जैसलमेर और हनुमानगढ़ में वे अपनी सेवाएं दे चुके है। जहां कई संगीन वारदातों का सुलझाने का काम किया है।

टोंक जिले के नये पुलिस कप्तान से उम्मीद है कि टोंक में अपराधों में कमी लाने बजरी माफियाओं पर नकेल कसने में कामयाब होंगे। अपराधियों के प्रति उनका रुख सख्त माना जाता है। एसओजी पुलिस एसपी जयपुर व जैसलमेर, अलवर में भी सांगवान अपनी सेवाएं दे चुके है।

ज्ञात रहे कि हरियाणा के निवासी विकास सांगवान यूपीएससी 2018 बैंच के आईपीएस अधिकारी (Vikas Sangwan IPS officer of UPSC 2018 batch) है। SP के रूप मे पहला कार्यकाल जैसलमेर और दूसरा कार्यकाल हनुमानगढ़ में रहा। टोंक में बतौर एसपी विकास सांगवान की तीसरी पोस्टिंग होगी। इससे पहले विकास सांगवान एसओजी जयपुर एसपी, एएसपी अजमेर, अलवर पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार ने देर रात 22 IAS -58 IPS के किए तबादले, 6 जिलों के कलेक्टर, 15 एसपी बदले

आपको बतादें, जैसलमेर में उनकी विदाई बेहद खास तरीके से हुई, जहां लोगों ने उन्हें दूल्हे की तरह घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी थी, जो उनके लोकप्रियता और उनके कार्यकाल के प्रति जन भावनाओं को दर्शाता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan government transferred 22 IAS-58 IPS late night, Collector of 6 districts, 15 SP changed

राजस्थान सरकार ने देर रात 22 IAS -58 IPS के किए तबादले, 6 जिलों के कलेक्टर, 15 एसपी बदले

Rajendra Meena will be the new SP of Bundi, Hanuman Prasad should be deeded - Kuchaman imposed

राजेन्द्र मीणा होगें बूंदी के नये एसपी, हनुमान प्रसाद को डीडवाना- कुचामन लगाया