in

कंधों पर बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करते दिखे MLA, वीडियो वायरल

कंधों पर बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करते दिखे MLA, वीडियो वायरल

जयपुर/राजस्थान। Rajasthan की राजधानी जयपुर (Jaipur) सहित राज्य के कई जिलों में बीते दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। आम लोगों को सड़कों पर पानी भरने और कीचड़ के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक के वायरल वीडियो से उठे सवाल

इन सबके बीच, फुलेरा क्षेत्र से विधायक (Phulera MLA) विद्याधर सिंह चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वे बाढ़ग्रस्त सांभरलेक इलाके के कुछ गांवों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन भीषण कीचड़ और पानी के कारण आम लोगों ने विधायक जी को अपने कंधों पर बैठाकर इलाके में घुमाया।

वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर कई लोगों ने सिस्टम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। आमतौर पर नेता हेलीकॉप्टर या गाड़ियों से दौरा करते हैं, मगर यहां जनता ने विधायक (MLA) को अपनी मेहनत पर कंधों पर बिठाकर बाढ़ की स्थिति दिखाने ले गए। विधायक ने ग्रामीणों को यह भरोसा दिया कि वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे और इलाके में राहत-बचाव कार्यों के लिए पहल करेंगे।

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

राजधानी जयपुर (Jaipur) के अलावा कोटा, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर जैसे कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। कई जगह निचले इलाकों में पानी भर गया है, लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। सड़कें लबालब, बिजली आपूर्ति बंद है व स्कूलों/कार्यालयों में उपस्थिति प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण राज्य के कई हिस्सों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किए गए हैं। खासकर मंगलवार (29 जुलाई) को भी जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर समेत कई शहरों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': मिसेज़ सोढ़ी ने फिर लगाए असित मोदी पर गंभीर आरोप, बबीता जी ने भी सुनाई खरी-खोटी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: मिसेज़ सोढ़ी ने फिर लगाए असित मोदी पर गंभीर आरोप, बबीता जी ने भी सुनाई खरी-खोटी

नाग पंचमी पर नाग की मौत, बदला लेने आई नागिन, गाँव में मचा हड़कम्प

नाग पंचमी पर नाग की मौत, बदला लेने आई नागिन, गाँव में मचा हड़कम्प