टोंक। बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में बीते 24 घंटे तेज बारिश होने से जिले के अन्य बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध में भी बीते 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। इसी के साथ बीसलपुर बांध का जल स्तर सोमवार सुबह 10 बजे तक 312.26 RL मीटर हो गया है। जबकि रविवार सुबह 10 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 312.13 मीटर था।
बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में पानी की आवक होने से एक बार फिर से इसके भरने की उम्मीद लोगों को होने लगी है। अभी यह बांध करीब सवा तीन मीटर खाली है। इस बांध की भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है।
उधर जिले में एक बार बीते 24 घंटे रविवार सुबह 8 बजे तक कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। इससे जिले में औसत बारिश 11.52 MM दर्ज की गई है। सबसे ज़्यादा बारिश निवाई में 39 MM और उनियारा में 34 MM बारिश हुई है। इसके चलते एक बार फिर सड़के दरिया बनती दिखी। खेत पानी से लबालब हो चुके है।
इस बारिश से जिले के तालाबों, बांधों में पानी की जबरदस्त आवक (Tremendous inflow of water into dams) हुई है। इसके चलते जिले के 34 बांधों में से 25 बांध लबालब हो चुके है। सिंचाई विभाग के 30 बांधों में 22 बांध लबालब हो चुके है। इसके 30 बांधों में 96.98 प्रतिशत पानी आ चुका है। वहीं बीसलपुर बांध परियोजना के तीन बांध लबालब हो चुके है। अभी रुक रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बादल छाने से सूर्य नजर नहीं आया है।
यह भी पढ़े: 59वीं विशाल लक्खी पदयात्रा कल्याण नगरी डिग्गी रवाना, उमडा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंजा जयपुर
अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले सोमवार को दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। वहीं न्यूनतम तापमान पिछले दिन की तरह 25 डिग्री सेलियस रहा है।