in

बीसलपुर बांध में सुबह 10 बजे तक 312.26 आरएल मीटर पहुंचा जलस्तर, जिले में औसत 11.52MM बारिश

Water level in Bisalpur dam reached 312.26 RL meter till 10 am, average rainfall in the district 11.52MM

टोंक। बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में बीते 24 घंटे तेज बारिश होने से जिले के अन्य बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध में भी बीते 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। इसी के साथ बीसलपुर बांध का जल स्तर सोमवार सुबह 10 बजे तक 312.26 RL मीटर हो गया है। जबकि रविवार सुबह 10 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 312.13 मीटर था।

बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में पानी की आवक होने से एक बार फिर से इसके भरने की उम्मीद लोगों को होने लगी है। अभी यह बांध करीब सवा तीन मीटर खाली है। इस बांध की भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है।

उधर जिले में एक बार बीते 24 घंटे रविवार सुबह 8 बजे तक कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। इससे जिले में औसत बारिश 11.52 MM दर्ज की गई है। सबसे ज़्यादा बारिश निवाई में 39 MM और उनियारा में 34 MM बारिश हुई है। इसके चलते एक बार फिर सड़के दरिया बनती दिखी। खेत पानी से लबालब हो चुके है।

इस बारिश से जिले के तालाबों, बांधों में पानी की जबरदस्त आवक (Tremendous inflow of water into dams) हुई है। इसके चलते जिले के 34 बांधों में से 25 बांध लबालब हो चुके है। सिंचाई विभाग के 30 बांधों में 22 बांध लबालब हो चुके है। इसके 30 बांधों में 96.98 प्रतिशत पानी आ चुका है। वहीं बीसलपुर बांध परियोजना के तीन बांध लबालब हो चुके है। अभी रुक रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बादल छाने से सूर्य नजर नहीं आया है।

यह भी पढ़े59वीं विशाल लक्खी पदयात्रा कल्याण नगरी डिग्गी रवाना, उमडा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंजा जयपुर

अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले सोमवार को दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। वहीं न्यूनतम तापमान पिछले दिन की तरह 25 डिग्री सेलियस रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kanwar Yatra will start in Malpura, Tonk after 5 years, 1000 policemen will be deployed for the security of 400 Kanwariyas.Kanwar Yatra will start in Malpura, Tonk after 5 years, 1000 policemen will be deployed for the security of 400 Kanwariyas.

टोंक के मालपुरा में 5 साल बाद निकेलगी कांवड़ यात्रा, 400 कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1000 पुलिसकर्मी

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma leaves for Delhi, will meet senior BJP leaders

राजस्थान CM भजनलाल शर्मा दिल्ली रवाना, BJP के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात