टोंक, (चेतन वर्मा)। जयपुर, अजमेर व टोंक की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक को देखते हुए शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की आवश्यक बैठक आयोजित की। जिसमें गेट खुलने सहित आवश्यक सावधानियों पर चर्चा की गई। टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा ने गुरुवार शाम को बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं इसके तहत शुक्रवार को किसी भी वक्त बीसलपुर बांध के गेट खोले जा सकते हैं।
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) की भराव क्षमता 315.30 आरएल मीटर हो चुकी है तथा त्रिवेणी का गेट 4.20 मीटर चल रहा है। पानी की आवक को देखते हुए अगले 10 से 12 घंटे में बीसलपुर बांध पूर्ण रूप से भरने की संभावना (Bisalpur dam likely to be filled completely) है तथा बांध के गेट खोलने पड़ सकते हैं। बैठक में उपखंड अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिसमें बांध के डाउनस्ट्रीम में नदी से होकर गुजरने वाले मार्गाे पर सहायक अभियंता सा०नि०वि० देवली चेतावनी बोर्ड व बेरिकेटींग करवायेगे, पुलिस उप अधीक्षक वृत देवली बांध के डाउनस्ट्रीम के मार्गाे पर आवश्यकता अनुसार पुलिस व्यवस्था करेंगें व संबंधित तहसीलदार व विकास अधिकारी देवली संबंधित पटवारी, गिरदावर एंव ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद करेगें कि फिल्ड में उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े : power cut : कोटा शहर के इन इलाकों में गुरुवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
उन्होने निर्देष दिये कि विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायतों में मुनियादी करवाये एवं नदी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को जागरुक करें कि जिससे सभी नदी से दूरी बनाये रखे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बांध के डाउनस्ट्रीम में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर पुलिस उप अधीक्षक संबंधित थानाधिकारी को पाबंद करें कि निरन्तर रखकर पेट्रोलिंग करते हुये खनन व परिवहन को बंद करवाये व लोगों को नदी भराव क्षेत्र से बाहर रहने हेतु समझाईश करें। उपखण्ड प्रशासन की ओर से उपखण्ड देवली के आमनागरिको से अपील की जाती है कि बांध एवं नदी क्षेत्र से दूरी बनाये रखे।