in , ,

टोंक, जयपुर और अजमेर की जीवन रेखा बीसलपुर बांध के गेट खुलेंगे, अलर्ट साइरन बजा

Gates of Bisalpur Dam, the lifeline of Tonk, Jaipur and Ajmer, will open, alert siren sounded.

टोंक, (चेतन वर्मा)। टोंक, जयपुर और अजमेर की जीवन रेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध के गेट शुक्रवार को खोले जाएंगे। प्रशासन और बांध प्रबंधन ने इस संबंध में कुछ ही देर पहले आधिकारिक पुष्टि की है। गेट शुक्रवार सुबह 11 बजे तक खोले जाने की संभावना है, लेकिन अगर पानी की आवक तेज होती है तो गेट इससे पहले भी खोले जा सकते हैं।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बांध का निरीक्षण करेंगे। बांध परियोजना के एसई वीरेंद्र सिंह के अनुसार, गुरुवार रात 8 बजे तक बांध का जलस्तर 315.30 आरएल मीटर तक पहुंच गया था, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। अब इसे पूरी तरह भरने में केवल 20 सेंटीमीटर का अंतर रह गया है। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 22 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है, और त्रिवेणी का गेज 4.00 बना हुआ है। संभावना है कि बांध सुबह 8 से 10 बजे तक भर जाएगा।

बांध प्रबंधन के अनुसार, जलस्तर 315.50 आरएल मीटर तक पहुंचने पर गेट खोले जाएंगे। शुरुआत में एक या दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। वहीं, बांध के गेट खोलने की तैयारी को लेकर कलेक्टर डॉ. सौम्या झा (Collector Dr. Soumya Jha), बांध परियोजना के एसई वीरेंद्र सिंह, एक्सईएन मनीष बंसल, और देवली, टोंक, पीपलू के एसडीएम भी अलर्ट पर हैं।

यह भी पढ़े : छलकने को बैताब बीसलपुर बांध, कुछ घंटों बाद गेट खोले जाएगे,कलेक्टर सौम्या झा ने जारी किये आदेश

21 साल में सातवीं बार खुलेंगे गेट

अजमेर संभाग के सबसे बड़े बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) की कुल भराव क्षमता 38.708 टीएमसी है। बांध का निर्माण होने के बाद इसमें पहली बार 2004 में पानी रोका गया था, और पहली बार में ही बांध पूरा भरकर छलक गया था। 2006, 2014, 2016, 2019, और 2020 में भी बांध पूरी तरह भरकर छलका था। अब सातवीं बार शुक्रवार को यह बांध छलकेगा और इसके गेट खोले जाएंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Teacher falls to death after scooty tire bursts, was returning home with school friend teacher

स्कूटी का टायर फटने से गिरी शिक्षिका की मौत, स्कूल साथी टीचर के साथ घर लौट रही थी

Bhajan Lal government made major administrative reshuffle, transferred 108 IAS, changed collectors of 13 districts

भजनलाल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS का तबादला, 13 जिलों के कलक्टर बदले