टोंक, (चेतन वर्मा) । टोंक, जयपुर, और अजमेर की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध के चार गेट (Four gates of Bisalpur Dam) शुक्रवार को खोले गए। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर पूजा-अर्चना के बाद दो गेट (नंबर 9 और 10) खोले। पानी की आवक को देखते हुए शाम 5:30 बजे डाउनस्ट्रीम में दो और गेट (नंबर 8 और 11) खोले गए।
गेट नंबर 8 और 11 को एक-एक मीटर जबकि गेट नंबर 9 और 10 को दो-दो मीटर तक खोला गया है, जिससे 36,060 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, बांध से छोड़ा गया पानी कई राज्यों से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा। वहीं, पानी निकासी क्षेत्र बनास नदी के दोनों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़े : बीसलपुर बांध से छलका खुशियों का पानी: 7वीं बार खुले गेट, सायरन बजाकर किया अलर्ट, मंत्री-कलेक्टर की मौजूदगी
बांध का जलस्तर इस समय 315.50 मीटर पर है, जबकि त्रिवेणी की गेज 4.20 मीटर पर दर्ज की गई है। क्षेत्र में आज सुबह 6 बजे से शाम 5रू30 बजे तक कुल 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बीसलपुर बांध के निर्माण के बाद यह सातवीं बार है जब इसके गेट खोले गए हैं। इससे पहले प्रशासन ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया।