in

परशुराम धानका फिर संभालेंगे टोंक जिला परिषद की कमान, 386 RAS अफसरों की तबादला सूची जारी

Parshuram Dhanka will again take command of Tonk Zilla Parishad, transfer list of 386 RAS officers released

टोंक, (चेतन वर्मा)। टोंक जिला परिषद की कमान एक बार फिर वरिष्ठ आरएएस अधिकारी परशुराम धानका के हाथों में होगी। राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी 386 राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों की तबादला सूची में यह फेरबदल हुआ है।

वर्तमान में टोंक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर कार्यरत प्रतिष्ठा पिलानिया का स्थानांतरण जयपुर में दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के उपायुक्त पद पर किया गया है। उनकी जगह अब परशुराम धानका टोंक जिला परिषद के सीईओ के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

परशुराम धानका का टोंक जिले से गहरा नाता रहा है। उन्होंने 2005 से 2007 तक उनियारा उपखंड अधिकारी के रूप में, 2018 से 2019 तक जिला परिषद के सीईओ के रूप में, और 2021 से 2022 तक सेटलमेंट अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़े : बूंदी में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर: ADM, CEO समेत सभी उपखंड अधिकारियों का तबादला

धानका का प्रशासनिक अनुभव और जनता से सीधा जुड़ाव रहा है। पिछले कार्यकालों में उन्होंने प्रशासनिक कार्यकुशलता और आमजन से सीधे संवाद के चलते काफी लोकप्रियता हासिल की है। उनके नेतृत्व में टोंक जिले में कई विकासात्मक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ है, जिसने जिले की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big administrative upheaval in Bundi: All subdivision officers including ADM, CEO transferred

बूंदी में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर: ADM, CEO समेत सभी उपखंड अधिकारियों का तबादला