in

बाइक सवार 2 बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी

Two miscreants riding a bike fired in the air, an atmosphere of panic in the area, police started searching for the miscreants.

कोटा। शहर के महावीर नगर थाना इलाके में आए दिन एक के बाद एक वारदात हो रही है। पहले रील बनाने के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। उसके बाद बदमाशों ने एक कार में आग लगा दी। अब आज मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग (Two miscreants riding a bike fired in the air) कर दी, जिससे इलाके में दहशत (Panic in the area) फैल गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वारदात महावीर नगर विस्तार योजना में हुई है। सूचना पर महावीर नगर सीआई मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लीं। स्थानीय निवासी भवानी सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर साढे तीन बजे के लगभग गली में दो बाइक सवार तेज स्पीड में आए और गली में हवाई फायरिंग कर दी, जिससे तेज धमाके की आवाज आई। जिससे लोग सहम गए।

यह भी पढ़े :  कोटा रेलवे जंक्शन से 4 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी केमरे में कैद हुआ अपहृर्ता

लोगो ने बाहर आकर देखा तो हडकंप था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बदमाश हवाई फायर करते नजर आए। बताया जा रहा है कि इन्होंने पास की ही गली में भी फायर किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयाना किया। सीआई महेन्द्र मारू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज लिए है। इसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Open path for auction of gravel plots, High Court rejected the petitions, stay order also canceled

बजरी प्लॉटों की नीलामी की खुली राह, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं, स्टे आदेश भी निरस्त

Police constable asked girl for massage of officers, offered to give one thousand rupees, SP suspended

पुलिस कांस्टेबल ने अधिकारियों की मसाज के लिए मांगी लड़की, एक हजार रुपये देने का ऑफर, SP ने किया सस्पेंड