in ,

पुलिस कांस्टेबल ने अधिकारियों की मसाज के लिए मांगी लड़की, एक हजार रुपये देने का ऑफर, SP ने किया सस्पेंड

Police constable asked girl for massage of officers, offered to give one thousand rupees, SP suspended

राजस्थान के धौलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल (police constable) ने गांव के युवक से अपने आला अधिकारियों के लिए लड़की या महिला की डिमांड (Demand for girl or woman for officers) की जो उन्हें रात में मसाज कर सके। आरोप है कि इसके लिए उसने गांव वालें को एक हजार रुपये भी देने का ऑफर भी दिया। कांस्टेबल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Audio viral on social media) हो रहा है। ग्रामीणों ने एसपी सुमित मेहरडा को लिखित में शिकायत देकर आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई। उसमें आरोपी कांस्टेबल रामनरेश ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी सुमित मेहरड़ा ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि कांस्टेबल रामनरेश ने गांव के युवक गुड्डू को फोन कर कहा कि उसे एक लड़की या औरत चाहिए जो अधिकारियों की मसाज कर सके। इसके लिए उसे 1 हजार रुपया दिया जाएगा। इतना ही नहीं आरोपी कांस्टेबल मोबाइल फोन पर कह रहा है कि एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ सभी से उसकी लाइजनिंग है।

वायरल ऑडियो में पुलिस कांस्टेबल कहता सुनाई दे रहा कि एक रात में कोई फर्क नहीं पड़ता, घर का पैसा घर में रह जाएगा। गुड्डू ने इसका जवाब देते हुए उससे कहा कि गांव के अंदर इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही उसने कहा कि गांव धीमरी में इस प्रकार की व्यवस्था है, इस पर आरोपी कांस्टेबल धीमरी गांव के लिए मना कर देता है। आरोपी कांस्टेबल गुड्डू को बार-बार गांव से ही लड़की उपलब्ध कराने का दबाव बनाता रहा।

यह भी पढ़े :  कोटा रेलवे जंक्शन से 4 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी केमरे में कैद हुआ अपहृर्ता

इसके बाद ग्रामीणों ने कांस्टेबल रामनरेश की शिकायत एसपी से की और ऑडियो क्लिप सुनवाई। कांस्टेबल ने पंचायत में पहुंचकर ग्रामीणों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। बावजूद इसके ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दे दिए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Two miscreants riding a bike fired in the air, an atmosphere of panic in the area, police started searching for the miscreants.

बाइक सवार 2 बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी

IPL 2024 DC Vs RR: Delhi Capitals win, Rajasthan's playoff ticket not confirmed after 2 consecutive defeats

IPL 2024 DC Vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की जीत, लगातार 2 हार के बाद राजस्थान के प्लेऑफ का टिकट नहीं हुआ कन्फर्म