in

बजरी प्लॉटों की नीलामी की खुली राह, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं, स्टे आदेश भी निरस्त

Open path for auction of gravel plots, High Court rejected the petitions, stay order also canceled

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की मुख्य पीठ के फैसले के साथ ही राज्य में बजरी खदानों की नीलामी की राह प्रशस्त (Paving the way for auction of gravel mines) हो गई है। कोर्ट ने बजरी नीलामी से जुड़ी पांच याचिकाओं पर राज्य सरकार के पक्ष में फैसला (Decision in favor of the state government) दिया और चार याचिकाएं खारिज (Four petitions rejected) कर दी। वहीं एक याचिका पर दिए गए स्टे आदेश को भी निरस्त कर दिया है।

राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर विश्नोई ने विभाग का पक्ष रखते हुए पैरवी की। याचिकाओं को निस्तारित करने से अब इन प्लॉटों की नीलामी की राह प्रशस्त हो गई है, वहीं नए सिरे से नीलामी होने से इन क्षेत्रों में बजरी का वैध खनन हो सकेगा। जिससे आमजन को उचित दर पर बजरी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी, साथ ही बजरी के अवैध खनन पर भी लगाम कसी जा सकेगी।

खान विभाग ने भीलवाड़ा क्षेत्र के प्लॉट नंबर 2, 5 और 6 में करीब 100 हैक्टेयर की बजरी खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें अरावली रिसोर्सेज ने अधिकतम बोली लगाई। सफल नीलामी के बाद संबंधित बोलीदाता की तरफ से 15 दिन के भीतर 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को जमा करानी थी, लेकिन अरावली रिसोर्सेज ने 40 प्रतिशत राशि राजकोष में जमा कराने की जगह राज्य सरकार की ओर से नियमानुसार फोरफिट की गई राशि के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद कर दिया। जिससे बजरी नीलामी प्रक्रिया बाधित हो गई।

यह भी पढ़े :  नोटरी पब्लिक की सील मोहरे चोरी का मामला: पुलिस कार्रवाई पर अभिभाषक परिषद ने जताई नाराजगी

राज्य सरकार ने अरावली रिसोर्सेज फर्म के तीनों प्लाटों की नीलामी में हिस्सा लेते समय नियमानुसार जमा कराई गई बीड सिक्योरिटी की राशि 40-40 लाख रुपए प्रति प्लॉट नियमानुसार राजकोष में जमा कर लिए। इसी तरह से इकोसेफ इंफ्राप्रोजेक्ट की तरफ से बजरी के दो प्लाटों की नीलामी प्रक्रिया को रुकवाने के लिए वाद किया गया था, जिसमें से एक में स्टे हो गया था। उच्च न्यायालय, जोधपुर ने राज्य सरकार की कार्रवाई को सही ठहराते हुए अरावली रिसोर्सेज की तीन याचिकाओं सहित चार याचिकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही इको इंफ्राप्रोजेक्ट की एक याचिका पर पूर्व में जारी स्टे आदेश को भी निरस्त कर दिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Case of theft of Notary Public's seal pieces: Advocate Council expressed displeasure over police action

नोटरी पब्लिक की सील मोहरे चोरी का मामला: पुलिस कार्रवाई पर अभिभाषक परिषद ने जताई नाराजगी

Two miscreants riding a bike fired in the air, an atmosphere of panic in the area, police started searching for the miscreants.

बाइक सवार 2 बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी