कोटा। कोटा-बारां नेशनल हाई-वे 27 पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (Three youths died in a tragic road accident) हो गई। दुर्घटना के दौरान तीनों युवक बाइक पर सवार (All three youths riding on bike) थे, जिन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी (Hit by a truck)। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीमलिया थाना पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही पुलिस की ओर से बताया कि हादसे में मारे गए तीनों युवकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को भी हिरासत में लिया है।
सीमलिया थाना पुलिस ने बताया कि कोटा से बारां की तरफ जा रहे ट्रक ने बाइक सवार युवको को पोलाई से कराड़िया के बीच शाम 6 बजे के आसपास कुचल दिया। घटना के बाद नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। साथ ही ट्रक को जब्त कर थाने भेज दिया गया।
यह भी पढ़े: पत्नी को हुआ रिश्तेदार से प्यार, पति को किया दर किनार, अजब प्रेम की गजब कहानी
सीमलिया थाने के एसएचओ दलपत सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृत तीनों युवकों की शिनाख्त हो गई है। जिनमें बारां जिले के अंता निवासी निखिल उर्फ गोलू है, वहीं दूसरा कोटा शहर के प्रेम नगर निवासी हर्ष पांचाल, तीसरा डीसीएम निवासी जोनक पांचाल हैं। तीनों के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दी गई है। मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।