कोटा। इंडियन मेव डेवलपमेंट ट्रस्ट ने शनिवार को कोटा शहर के बाबा जंगलीशाह में एक भव्य मेव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम मेव बिरादरी के कुल 61 मेधावी छात्रों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। यह हाड़ौती क्षेत्र में मुस्लिम मेव बिरादरी द्वारा आयोजित पहला ऐसा सम्मान समारोह हुआ है।
विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मिला सम्मान
समारोह में उन विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 70ः या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, ग्रेजुएशन में 70ः से ऊपर स्कोर किया, NEET-2025 में क्वालीफाई किया, और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राज्यस्तरीय या राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
यह सम्मान समारोह शहर काजी कोटा, जुबैर अहमद की सरपरस्ती में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज स्थाई लोक अदालत भीलवाड़ा, शहाबुद्दीन रहे। अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान के हारून खां ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में रिटायर्ड जज शमशुद्दीन, उप रजिस्ट्रार बाल अधिकारिता विभाग टोंक नवल खान, और अतिथि रविन्द्र सिंह व गुल मोहम्मद शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में इंडियन मेव डेवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी अब्दुल गानी ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया। अतिथियों ने मेधावी बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
पहला प्रतिभा सम्मान समारोह
इंडियन मेव डेवलपमेंट ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर रियाज खान मेव ने बताया कि यह हाड़ौती क्षेत्र में मुस्लिम मेव बिरादरी का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह था। इस अवसर पर दूर-दूर से आए मेधावी बच्चों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और खेल में पदक जीतने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। सम्मानित करने वाले विशिष्ट मेहमानों में लियाकत अली भंवरगढ़, मकसूद अली खीमच भाई, सईद भाई ढाबादेह, अब्दुल जब्बार (चेयरमैन दिलवारा), सहजाद भाई भीमपुरा, जाहिद हुसैन मेव, हैदर भाई, हाजी जाकिर मेव, गनी मास्टर, जनाब पपल भाई और अख्तर भाई शामिल थे।
यह भी पढ़े: भरतपुर में पाइपलाइन खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, 10 लोग मिट्टी में दबे, 4 की मौत
कार्यक्रम में इंडियन मेव डेवलपमेंट ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य शाहिद भाई, हनीफ भाई, खुर्शीद भाई, जहीर भाई, इस्माइल भाई, जब्बार भाई, अशफाक भाई, सलीम भाई, अयाज भाई और मेराज भाई, आसिफ भाई भी मौजूद रहे।