in

काउंटिंग तैयारी: टोंक में D.E.O. डॉ. सौम्या झा ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Counting Preparation: D.E.O in Tonk. Dr. Soumya Jha took stock of the arrangements at the counting venue
Counting Preparation: D.E.O in Tonk. Dr. Soumya Jha took stock of the arrangements at the counting venue

टोंक,(चेतन वर्मा)। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 26 अप्रैल को हुए मतदान की 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी (D.E.O.) डॉ. सौम्या झा ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में विधानसभा वार बनाए गये मतगणना कक्षों में मतगणना प्रारंभ होगी।

इससे पहले आज सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा (District Election Officer Dr. Soumya Jha) ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतगणना से जुड़े अधिकारियांे को भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मतगणना पर्यवेक्षक दीप्रवा लाकरा व गीतांजली भाविस्कार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में डाक मतपत्र की गणना को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना के लिए कमरों व टेबिलों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा गंगापुर के मतों की गणना महाविद्यालय के प्रथम तल के कमरा नंबर 20 व 21 में 14 टेबलों पर होगी। बामनवास विधानसभा के मतों की गणना प्रथम तल पर स्थित ज्योग्राफी लैब की 14 टेबलों पर होगी। सवाई माधोपुर के मतों की गणना प्रथम तल के कमरा नंबर 29 में 14 टेबल, खंडार विधानसभा की मतणना ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 4 व 5 में 14 टेबलों पर संपन्न होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा मालपुरा के मतों की गणना ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर एन-2 एवं एन-3 में 15 टेबलों पर होगी। इसी प्रकार निवाई विधानसभा की मतगणना ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 6 एवं 7 की 15 टेबलों पर होगी। विधानसभा क्षेत्र टोंक की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ड्राईंग लैब में 14 टेबलों पर तथा देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 10 एवं 11 में 16 टेबलों पर होगी। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र की गणना प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 24 एवं स्टाफ रूम की 24 टेबलों पर तथा ईटीपीबीएस की गणना कमरा नंबर 1 में 10 टेबलों पर संपन्न होगी।

यह भी पढ़े: तेज रफ्तार डम्पर ने टोल पर खड़ी बाईक को मारी टक्कर, टंकी फटने से दोनो वाहनों में लगी भीषण आग

मतगणना स्थल पर गर्मी से बचाव के रहेंगे इंतजाम
जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय टोंक में गर्मी से बचाव के लिए इंतजाम किए गए है। मतगणना कक्षों में एसी एवं डेजर्ट कूलर लगाए गए है। बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना में लगे कार्मिकों और काउंटिंग एजेंट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में पेयजल की व्यवस्था रहेगी। साथ ही, मतगणना स्थल पर मेडिकल की 2 टीमें व एंबुलेंस तैनात रहेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The mother also jumped after throwing her four children into the ditch, all the innocents drowned, the married woman's life was saved.

चार बच्चों को टांके में फेंक कर मां भी कूदी, सभी मासूम डूब गए, विवाहिता की बच गई जान

Action will be taken if Section 144 is disregarded or violated

धारा 144 की अवहेलना या उल्लंघन किए जाने पर होगी कार्यवाही