in

चार बच्चों को टांके में फेंक कर मां भी कूदी, सभी मासूम डूब गए, विवाहिता की बच गई जान

The mother also jumped after throwing her four children into the ditch, all the innocents drowned, the married woman's life was saved.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के निकटवर्ती शिवकर गांव के धने का तला में रविवार को सनसनीखेज घटना सामने आई। एक महिला ने अपने चार बच्चों को एक-एक कर टांके में फेंक दिया और खुद भी कूद गई। हादसे में मां तो बच गई, लेकिन चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मामले में सास-बहू के बीच आए दिन झगड़ा कारण बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार धने का तला शिवकर निवासी 35 साल की हेमी देवी पुत्री पुरखाराम ने अपने चार बच्चों दो लड़कियां और दो लडक़ों को घर के बाहर की तरफ बने पानी के टांके में फेंक दिया और फिर खुद ने भी छलांग लगा ली। बच्चों के चिल्लाने पर पड़ोसी और परिजन पहुंचे और पांचों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में विवाहिता की पुत्री संजू (9), मंजू (11) व पुत्र कृष्ण (7) व दिनेश (5) को जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चारों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़े:  शादी के 17वे दिन युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, मृतक के पिता और भाई को भी घायल कर ताऊ परिवार सहित फरार

पुलिस के अनुसार चारों बच्चे पानी से भरे टांके में डूब गए। लोगों ने टांके से निकालकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चार बच्चों की तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं विवाहिता को बचा लिया गया। हादसे के वक्त बच्चों का पिता मजदूरी करने बाहर गया था। विवाहिता, बच्चे और सास ही घर पर थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

On the 17th day of the wedding, the young man was murdered with an axe, the deceased's father and brother were also injured and the uncle and his family ran away.

शादी के 17वे दिन युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, मृतक के पिता और भाई को भी घायल कर ताऊ परिवार सहित फरार

Counting Preparation: D.E.O in Tonk. Dr. Soumya Jha took stock of the arrangements at the counting venue

काउंटिंग तैयारी: टोंक में D.E.O. डॉ. सौम्या झा ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा