in ,

चेचट तहसीलदार भरत यादव व होमगार्ड दिनेश कुमार 25 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Chechat Tehsildar Bharat Yadav and Home Guard Dinesh Kumar arrested red handed taking bribe of Rs. 25000

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए भरत कुमार यादव तहसीलदार चेचट जिला कोटा व होमगार्ड दिनेश कुमार को परिवादी से 25 हजार रूपये नगद रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ACB कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने एक लिखित शिकायत इस आशय की पेश की, कि परिवादी द्वारा क्रय की गई भूमि को औद्योगिक भूमि में कनर्वजन व समर्पण करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार कार्यालय चेचट व एसडीएम कार्यालय रामंगजमंडी में ऑनलाईन अपलाई किया था जो कई दिनो से पैण्डिग रखकर तहसीलदार चेचट द्वारा रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर ACB रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में पृथ्वीराज मीणा पुलिस निरीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। दौराने सत्यापन तहसीलदार चेचट भरत कुमार यादव द्वारा भूमि कनर्वजन/नामान्तरण को करने के लिए 25 हजार रूपये की मांग कर अपने होम गार्ड दिनेश को देने के लिए कहने की पुष्टी होने पर ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया। दौराने ट्रेप कार्रवाई तहसीलदार के कहने पर होम गार्ड दिनेश कुमार द्वारा तहसीलदार के लिए 25 हजार रूपये परिवादी से लेने पर तहसीलदार भरत यादव व दिनेश कुमार को 25 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों डिटेन कर दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: सीजफायर रद्द करने की मांग को लेकर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति भवन में याचिका

श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव अति. महानिदेशक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान जयपुर के निर्देशन में आरोपीगणो से पूछताछ व कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Former director of Rajasthan Seed Corporation Charmesh Sharma filed a petition in Rashtrapati Bhavan demanding cancellation of ceasefire

सीजफायर रद्द करने की मांग को लेकर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति भवन में याचिका

Madhya Pradesh minister Shah's troubles increased in the matter of commenting on Colonel Sofia Qureshi

कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री शाह की मुश्किलें बढ़ी