in ,

कोटा: चालान काटा तो गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से RTO इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर मौत

कोटा में एक ट्रेलर ड्राइवर ने चालान काटे जाने से नाराज़ होकर आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल को कुचल दिया। यह घटना NH-52 पर गोपालपुरा टोल प्लाज़ा के पास हुई, जिसमें इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत

कोटा। राजस्थान के कोटा में चालान काटने से गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। हादसे में आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल की मौत हो गई, जबकि परिवहन विभाग की बोलेरो का ड्राइवर घायल हो गया। घटना कोटा- झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर मंडाना इलाके के गोपालपुरा माताजी 8 लाइन टोल प्लाजा के पास शनिवार देर शाम 7 बजे हुई।

डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि पार्वतीपुरम, कोटा निवासी आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल की मौत हुई है। वहीं बोलेरो ड्राइवर देवेंद्र गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मौजूद गार्ड अरविंद प्रसाद ने बताया ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी को लहराता हुआ चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहा था और झालावाड़ जा रहा था। फ्लाइंग दस्ते में मौजूद बोलेरो ड्राइवर ने ट्रेलर ड्राइवर का फोटो खींचा और आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल ने ऑनलाईन चालान बना दिया। कुछ देर बाद ड्राइवर वापस ट्रेलर लेकर आया। उस वक्त आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल सड़क पर खड़े थे। ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर के ऊपर ट्रेलर चढ़ाने की कोशिश की।

बोलेरो ड्राइवर ने गाड़ी को किसी तरह इधर-उधर किया। लेकिन ट्रेलर ड्राइवर ने इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी। फिर बोलेरो को टक्कर मारता हुआ आगे निकल गया। हम लोग आरटीओ इंस्पेक्टर को संभालने में लग गए। ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ेक्लर्क के प्यार में दिवानी डॉ.भावना की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से मांगती थी फोटो-वीडियो, खौफनाक अंत

6 महीने पहले कोटा हुई थी पोस्टिंग

कोटा आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि नरेश बरवाल की 6 महीने पहले ही कोटा पोस्टिंग हुई थी। उनके साथ फ्लाइंग दस्ते में एक ड्राइवर और दो गार्ड मौजूद थे। इससे पहले वे बूंदी आरटीओ में तैनात थे। परिवहन विभाग की टीम नेशनल हाईवे 52 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जिस जगह हादसा हुआ, वो टोल प्लाजा से 200 मीटर दूरी पर है। हादसे की सूचना पर ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Head constable suspended for chasing illegal gravel vehicle and reaching another police station area - investigation started

अवैध बजरी वाहन का पीछा करते हुए दूसरे थाना क्षेत्र में पहुंचे, हैड कांस्टेबल निलंबित- जांच शुरू

MLA caught in Rajasthan bribery case, deal of 2.5 crores on BAP MLA's government quarter, gunman absconded with 20 lakhs

राजस्थान रिश्वत केस में MLA पकड़ा, BAP विधायक के सरकारी क्वार्टर पर 2.5 करोड़ की डील, 20 लाख लेकर गनमैन फरार