in

Kota : कार से हुई भिड़ंत में ट्रैक्टर के हो गए दो टुकड़े, फंसे ड्राइवरों की हालत गंभीर

Kota: Tractor breaks into two pieces in collision with car, condition of stranded drivers critical

कोटा। कोटा ग्रामीण इटावा इलाके में एक कार से हुई जोरदार भिड़ंत में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए (The tractor broke into two pieces in a massive collision with a car)। इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर गंभीर घायल (Drivers of both vehicles seriously injured in the accident) हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हादसा कोटा के इटावा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे-70 पर गुमानपुरा गांव के पास कार व ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत (Heavy collision between car and tractor) हो गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल कार व ट्रैक्टर ड्राइवर को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से इटावा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: स्कूल में बम की सूचना पर दौड़ी टीमें, पुलिस पहुंची तो स्टाफ हुआ हैरान!, आखिर क्या है माजरा?

इस हादसे में गणेशगंज निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर दीपक पारेता (24) और इटावा निवासी कार ड्राइवर हुकमचन्द आर्य (30) का उपचार किया जा रहा है।
हादसे में कार ड्राइवर साइड से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Young men and women came out of the swamp of evil and joined the mainstream of society.

कुरीति के दलदल से निकल समाज की मुख्य धारा में शामिल हुए युवक-युवती

Big change in Rajasthan bureaucracy, IAS Shikhar Agarwal will be CM Bhajan Lal's ACS

राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, IAS शिखर अग्रवाल होंगे CM भजनलाल के ACS