अलवर। अलवर PHED के अधीशाषी अभियंता (एक्सईएन) दिव्यांक त्यागी को जयपुर एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ ट्रैप किया है। इसके साथ ही भरतपुर एसीबी टीम ने त्यागी के अलवर के अम्बेडकर नगर के एफ ब्लॉक स्थित आवास पर शाम को छापा मारा।
इस कार्रवाई के दौरान त्यागी के आवास से 55 लाख रुपए से अधिक नोट गिने जा चुके हैं। टीम से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह रिश्वत एक ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में ली गई थी। जिसकी शिकायत पर सोमवार शाम जयपुर व भरतपुर की टीम संयुक्त तौर पर कार्रवाई की।
जयपुर के एसीबी के अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि विजय कुमार ठेकेदार का करीब सवा करोड़ बिलों का भुगतान था। जिसमें एक्सईएन 3 पर्सेंट कमिशन मांग रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने मामले की पुष्टि कराई। पहले 1 लाख रुपए दिए जा चुके थे। अम्बेडकर नगर बस स्टैंड के पास परिवादी को बुलाया। एक्सईएन खुद स्कूटी से आया। फिर परिवादी की गाड़ी से रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। डेढ़ लाख रुपए लेते हुए अरेस्ट कर लिया है। एक्सईएन के घर से बड़ी रकम जब्त की है। अभी जल्दी रकम का खुलासा किया जाएगा।
ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में मांगी रिश्वत
PHED अलवर के XEN दिव्यांक त्यागी कई साल से अलवर में कार्यरत हैं। नए जिले बनने से पहले उनके पास भिवाड़ी तक का चार्ज था। लेकिन अब उमरैण व मालाखेड़ा क्षेत्र का चार्ज है। यहां एक ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में एक्सईएन ने ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
यह भी पढ़े : बच्चे को निर्वस्त्र कर डांस करवाने वालों की पुलिस ने करवाई पैदल परेड, 6 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
सत्यपान के दौरान लिए एक लाख रुपए रिश्वत
ACB द्वारा किए सत्यापन के दौरान एक लाख रुपए आरोपी एक्सईएन ले चुका था। बाकी डेढ़ लाख रुपए लेते हुए XEN को रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। हालांकि शाम से शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी थी। रात को साढ़े 8 बजे के बाद भी त्यागी के घर नोटों की गिनती जारी है। करीब 55 लाख रुपए गिने जा चुके हैं। बता दें कि एक्सईएन की पत्नी विभा भी PHED में AEN के पद पर तैनात है। फिलहाल, एसीबी अनुसंधान में जुटी है।