जयपुर। मेट्रो सिटी जयपुर में बढ़ते वेस्टर्न कल्चर और देर रात तक खुलने वाले पब, डिस्को, और हुक्का बार पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सख्त आदेश जारी किए हैं। नए नियमों के तहत, रात 12 बजे के बाद ऐसी किसी भी गतिविधि के चलते पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बजाज नगर थाना क्षेत्र का मामला-
ताजा मामला जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार, 14 सितंबर की रात टोंक रोड स्थित एक ऑस्ट्रिया कैफे में पुलिस ने छापेमारी की। एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 40 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया (40 young men and women detained) गया। मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, हुक्का, शराब, और बीयर जब्त (Narcotics, Hookah, liquor, and Beer seized) किए गए।
विदेशी बार बालाओं का डांस और नशा-
दबिश के दौरान कैफे में कई युवक-युवतियां नशे की हालत में पाए गए। डांस फ्लोर पर नाचती युवतियों पर नोट उड़ाने की भी घटना सामने आई, जिसमें कुछ विदेशी बार बालाएं भी शामिल थीं। यह कैफे पुलिस मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित था, लेकिन इसके बावजूद रात के बाद भी संचालित हो रहा था। पुलिस ने कैफे को सील कर दिया और संचालक राजीव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएचओ रानू सिंह सस्पेंड-
घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी रानू सिंह को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें सस्पेंड (suspend) कर दिया। यह कार्रवाई उन पर लगे आरोपों के आधार पर की गई कि उनके थाना क्षेत्र में देर रात तक अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन (Illegal operation of hookah bar) हो रहा था।
पहले भी कई थाना प्रभारी सस्पेंड-
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में इस तरह की सख्त कार्रवाई हुई हो। इससे पहले जून के महीने में जवाहर नगर थाना प्रभारी दौलत राम और एएसआई मूलचंद को भी इसी तरह की लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया था। पिछले साल अशोक नगर थाना प्रभारी राजवीर सिंह को भी हुक्का बार चलाने की अनुमति देने के आरोप में सस्पेंड किया गया था।
पुलिस कमिश्नर का सख्त संदेश-
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ (Police Commissioner Biju George Joseph) ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी भी थाना क्षेत्र में रात 12 बजे के बाद पब, डिस्को या हुक्का बार संचालित होते पाए गए, तो संबंधित थाना प्रभारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।