भरतपुर। डीग जिले की तीन थानों की पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सीकरी थाना पुलिस ने पांच साइबर ठगों को पकड़ा है, जिनके पास से 11 मोबाइल, 4 एटीएम, 3 पासबुक, 1 चेकबुक, 1 पासपोर्ट और 1 कार को जब्त किया। वहीं, नगर थाना पुलिस ने 4 साइबर ठगों को दबोचा, जिनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल और बुलेट बाइक जब्त की। इसके अलावा कैथवाड़ा थाना पुलिस ने 4 साइबर ठगों को पकड़ा है। वहीं, उनके पास से 7 मोबाइल जब्त किए गए।
सीकरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेवल मंदिर जाने वाले रास्ते पर एक कोठरी हैं, जहां 5 साइबर ठग ठगी कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां कार खड़ी थी, कोठरी के अंदर से लोगों के बोलने की आवाज आ रही थी। जैसे ही पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो पांचों लोग मोबाइल चला रहे थे। वो पुलिसकर्मियों को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 4 एटीएम, 3 पासबुक, 1 चेकबुक, 1 पासपोर्ट और 1 कार जब्त की।

नगर थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर कुम्हारेड़ी रेलवे फाटक श्याम नगला जाने वाली रास्ते पर पुलिस की टीम ने दबिश दी थी, जहां से पुलिस ने दो साइबर ठग और 2 नाबालिगों दस्तयाब किया था। वहीं, तलाशी लेने पर 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल और एक बाइक जब्त की गई।
यह भी पढ़े : PHED एक्सईएन डेढ़ लाख की रिश्वत लेते किया ट्रेप, ACB को इंजीनियर के घर मिले 55 लाख
रेंज स्पेशल टीम ने कैथवाड़ा पुलिस को सूचना दी कि जाजमका से नांगल पहाड़ जाने वाले रास्ते पर आने वाले ओलंदा इलाके से तीन लोगों को पकड़ा है। उनमें से एक के गिरने से पैर में चोट आ गई। इसके अलावा एक आरोपी भागने में कामयाब रहा।