in ,

निर्दलीय विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र भांभू ने की जनसुनवाई, पानी, बिजली, सफाई, टूटी सड़कों के मुद्दे छाये रहे

Independent MLA candidate Rajendra Bhambhu held public hearing, issues of water, electricity, cleanliness and broken roads dominated.

चुरू, (चैनरूप वर्मा)। सरदारशहर के वार्ड 2 स्थित अंबेडकर भवन में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार भांभू की अध्यक्षता में सरदारशहर नगर परिषद के वार्ड 1से 55 की मुख्य समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रमेश शर्मा, पुलिस उपनिरीक्षक रामनिवास मीणा, आरयूआईडीपी से सहायक अभियंता दिनेश, विधुत विभाग से कनिष्ठ अभियंता प्रतीक, पीएचईडी सहायक अभियंता विकास यादव आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर रोशनी, पानी, टूटी सड़के, शहर में घूम रहे निराश्रित पशुओं सहित राशन कार्ड, आधार कार्ड पोर्टल, मजदूर कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत करवाया। निर्दलीय विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र भांभू ने बताया कि क्षेत्र में जनसमस्याओं का अंबार लगा है। आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी को लेकर आमजन की समस्यायों के निवारण के लिए सुनवाई की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है। भांभू ने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन के सहयोग से जन समस्याओं का निवारण करने के प्रयास किए जायेंगे।

यह भी पढ़े : ERCP परियोजना के तहत नहर का पुन:सर्वेक्षण को लेकर काश्तकारों ने पूर्व कृषि मंत्री सैनी को सौंपा ज्ञापन

शिविर में कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह भाटी, संयोजक परमाराम सारण, रणवीर सिंह पूर्व पार्षद, आजाद सुरोलिया, आशाराम पापटान, नानूराम कुल्हड़ीया, मदनसिंह भाटी, किशनलाल सैन पल्लू, देवीसिंह, कालूराम भार्गव, सत्यनारायण पारीक, राकेश माली, कालुराम बागड़ी, माणकचन्द पापटान, गोविंद मीणा, रामप्रताप महिया, सुभाष भार्गव, रूपेश सोनी, पवनसिंह, अब्दुल खान ठेकेदार, फूसराज मीणा, अजीज खान, रुपाराम नायक, परसाराम कड़वासरा, परतूराम सिद्ध, मनीराम सिद्ध सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Uproar over suspicious death of youth, administration agreed to demands, villagers woke up from dharna after 28 hours on assurance

युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, प्रशासन ने मानी मांगे, आश्वासन पर 28 घंटे बाद धरने से उठे ग्रामीण