in ,

नरेश मीणा की धमकी पर सवाई माधोपुर DSP का पलटवार, कौन है वह… जानता भी नहीं, टिप्पर गैंग पर कार्रवाई जारी रहेगी

Sawai Madhopur DSP's retort on Naresh Meena's threat, who is he... I don't even know, action against tipper gang will continue

सवाई माधोपुर। राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर विवादों में घिरे नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) उदय सिंह मीणा को खुलेआम धमकी दी है, जिसके बाद DSP ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में जमानत पर बाहर आए नरेश मीणा के तेवर पहले से भी ज़्यादा आक्रामक नज़र आ रहे हैं।

नरेश मीणा ने लगाये गंभीर आरोप

नरेश मीणा ने DSP उदय सिंह मीणा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, उदय सिंह मीणा सवाई माधोपुर में तैनात है। वह मेरा हॉस्टल जूनियर था, जिस दिन मैं माधोपुर पहुंचा और आमना-सामना हुआ, तो उसे नौकरी करना सिखा दूंगा। उन्होंने DSP पर निर्दाेष लोगों को थानों में पीटने, उल्टा लटकाने और उनसे पैसे वसूलने का आरोप लगाया।

मीणा ने मीडिया के सामने कहा, एसीपी साहब और मुख्यमंत्री जी दोनों सुन लें। यदि उदय सिंह मीणा पर छापा डलवा दिया जाए तो सब सामने आ जाएगा। वह हर महीने करोड़ों कमा रहा है। निर्दाेष लोगों को जबरन उठा रहा है और पूछता है नरेश मीणा के चुनाव में कौन गया था। क्या वह किसी नेता के कहने पर काम कर रहा है? नरेश मीणा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

DSP उदय सिंह मीणा का जवाब

नरेश मीणा की इन धमकियों और आरोपों पर सवाई माधोपुर के DSP शहर उदय सिंह मीणा ने सख़्ती से जवाब दिया है। उन्होंने कहा, मैं नरेश मीणा को नहीं जानता और ना ही कभी उससे मिला हूं और ना ही कोई रंजिश है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अनर्गल व झूठे हैं।

DSP ने आगे बताया कि इसके पास साइबर की टिप्पर गैंग है, और पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार के निर्देशानुसार साइबर अपराधी व टिप्परों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान राज्य स्तर पर चल रहा है और पूरी ज़िला पुलिस इसमें शामिल है, और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़े: उदयपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, 5 करोड़ के लेनदेन का खुलासा

इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है, खासकर तब जब नरेश मीणा जमानत पर बाहर आने के बाद भी अपने आक्रामक तेवर बरकरार रखे हुए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Online betting gang busted in Udaipur, 7 arrested, transactions worth Rs 5 crore revealed

उदयपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, 5 करोड़ के लेनदेन का खुलासा

जीवन में एक बार हर सच्चे शिव भक्त को करने चाहिए इन 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

जीवन में एक बार हर सच्चे शिव भक्त को करने चाहिए इन 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन