in ,

महिंद्रा की नई 3Xo REVAX कार बूंदी में लॉन्च: विधायक हरिमोहन शर्मा ने किया अनावरण

Mahindra's new 3Xo REVAX car launched in Bundi: MLA Harimohan Sharma unveiled it

बूंदी। शहर के चित्तौड़ रोड स्थित महिंद्रा एवरग्रीन मोटर्स बूंदी कार शोरूम पर महिंद्रा की नई कार 3Xo REVAX को लॉन्च किया गया। इस दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा और वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन ने फीता काटकर कार का अनावरण किया।

फीचर्स और कीमत

लॉन्चिंग समारोह में अतिथियों के सत्कार के बाद सेल्स मैनेजर राजेश काला ने नई कार के फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार का लक्ष्य मध्यमवर्गीय परिवारों की ज़रूरतों को पूरा करना है, जिसके लिए इसकी कीमत लगभग ₹10 लाख रखी गई है।

फीचर्स की बात करें तो, सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रियर वातानुकूलित (AC) और आगे-पीछे चार्जर पॉइंट जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ये सुविधाएँ और किफायती मूल्य इस कार को मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाएंगी। ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा सहित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध कराई गईं।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर एसबीआई शाखा के मुख्य प्रबंधक त्रिभुवन मीणा, उप सहायक गौरव, टीम लीडर गुरप्रीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित कंपनी के कर्मचारी और स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: जीवन में एक बार हर सच्चे शिव भक्त को करने चाहिए इन 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जीवन में एक बार हर सच्चे शिव भक्त को करने चाहिए इन 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

जीवन में एक बार हर सच्चे शिव भक्त को करने चाहिए इन 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Shameful acts of teachers in Rajasthan, objectionable messages to a student in Bhilwara, obscenity in Chittorgarh; both APO

राजस्थान में शिक्षकों की शर्मनाक हरकतें, भीलवाड़ा में छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज, चित्तौड़गढ़ में अश्लीलता; दोनों APO