in ,

Rajasthan Crime : दो युवकों ने 12 साल के छात्र के साथ खंडहर में बारी-बारी से किया कुकर्म

Two youths took turns to rape a 12 year old student in the ruins.

Rajasthan Crime : राजस्थान के अलवर जिले से हैरान कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल के एक किशोर को किडनैप करके उसके साथ बारी-बारी से कुकर्म (A 12 year old boy studying in class 7 was kidnapped and raped one by one) करने की वारदात को अंजाम दिया है।

वारदात के बाद जब बच्चा गंभीर हालत में देर शाम घर पहुंचा तो उसे देख घर वालों के होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि यही के रहने वाला एक बालक सरकारी स्कूल में पढ़ता है। वहीं, शाम को बच्चा बाजार से होता हुआ घर आ रहा था, इसी बीच सुनसान इलाके में दो युवकों ने उसे घेर लिया (Two youths surrounded him in a deserted area) और उससे बातचीत करने लगे।

इसके बाद बदमाश किशोर को जबरन अपने साथ ले गए (forcibly took the teenager with them) और पास के एक खंडहर (Ruins) में ले जाकर उसका मुंह दबा दिया, इसके बाद उसके साथ बारी-बारी से कुकर्म किया (took turns to commit adultery)। साथ ही उसे धमकाया और कहा कि अगर इसके बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे।

यह भी पढ़ेराजस्थान में FBI की रेड, साइबर ठग अमेरिकी नागरिकों को बना रहे थे शिकार

इसके बाद बच्चा जैसे तैसे अपने घर पहुंचा, उसकी हालत देख घरवालों के होश उड़ गए। बेटा जब गंभीर हालत में घर पहुंचा तो परिवार के लोगों को जबरदस्त झटका लगा और वे सन्न रह गए। वहीं, घरवाले बच्चे को अस्पताल लेकर गए और पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। अभी दोनों आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Recruitment notification issued for 56720 posts in 7 departments of Rajasthan

राजस्थान के 7 विभागों में 56720 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Congress protest in Bundi on 16 December, Ashok Chandna targeted the government

16 दिसंबर को बूंदी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, अशोक चांदना ने सरकार पर साधा निशाना