कोटा। शहर के महावीर नगर थाना इलाके में आए दिन एक के बाद एक वारदात हो रही है। पहले रील बनाने के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। उसके बाद बदमाशों ने एक कार में आग लगा दी। अब आज मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग (Two miscreants riding a bike fired in the air) कर दी, जिससे इलाके में दहशत (Panic in the area) फैल गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वारदात महावीर नगर विस्तार योजना में हुई है। सूचना पर महावीर नगर सीआई मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लीं। स्थानीय निवासी भवानी सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर साढे तीन बजे के लगभग गली में दो बाइक सवार तेज स्पीड में आए और गली में हवाई फायरिंग कर दी, जिससे तेज धमाके की आवाज आई। जिससे लोग सहम गए।

यह भी पढ़े : कोटा रेलवे जंक्शन से 4 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी केमरे में कैद हुआ अपहृर्ता
लोगो ने बाहर आकर देखा तो हडकंप था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बदमाश हवाई फायर करते नजर आए। बताया जा रहा है कि इन्होंने पास की ही गली में भी फायर किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयाना किया। सीआई महेन्द्र मारू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज लिए है। इसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।