in

अलवर में कोख का सौदा, CBI ने दो निजी अस्पतालों में की छापेमारी, पता चलते ही एक संचालक फरार

Broke deal in Alwar, CBI raided two private hospitals, one operator absconded after finding out

अलवर। अलवर के दो निजी अस्पताल आरआर अस्पताल और प्रिबगौम बेबी सेंटर (RR Hospital and Prigaum Baby Center) में शुक्रवार को CBI की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने शहर के दोनों अस्पतालों में रेड की कार्रवाई। इस दौरान टीम ने आईवीएफ सेंटर की जांच की। जैसे ही इस कार्रवाई के बारे में प्रिबगौम बेबी सेंटर के संचालक डॉ. पंकज गुप्ता को पता चला तो वे अस्पताल से जुड़े जरूरी डॉक्युमेंट लेकर फरार हो गए।

दरअसल, टेस्ट ट्यूब तकनीक से महिलाओं के प्रसव का सौदा करने का मामला (Case of bargaining for women’s delivery) सामने आया था। साथ ही खुलासा हुआ था कि दिल्ली में बच्चों का सौदा किया जा रहा था। इसी मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम अलवर पहुंची। वहीं, नोएडा और दिल्ली के बाद अब अलवर में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान CBI टीम में पांच सदस्य शामिल रहे।

इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी सीबीआई टीम (CBI team) के पहुंचने की सूचना है। तीन अलग-अलग टीम अलवर के विभिन्न अस्पतालों में जांच कर रही है, कंप्यूटर्स के अलावा कई दस्तावेज भी चेक किए जा रहे हैं। सीबीआई की टीम ने अस्पतालों के मुख्य द्वार पर लोगों की एंट्री बंद कर दी है। साथ ही जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया होने की बात कही जा रही है।

सीबीआई की टीम अस्पताल संचालकों से पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल सामने आया है कि ये पूरा मामला दिल्ली में बच्चों के सौदे से जुड़ा है। सूत्रों की मानें तो यहां बेबी इंडो केंद्र में डिलीवरी कर IVF के माध्यम से बड़ा लेनदेन होता था।

अलवर में तीन माह पहले झारखंड की एक महिला ने कोतवाली थाने में आईवीएफ सेंटर (IVF Center) के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसे गूगल से पता चला कि सेंटर में महिलाओं की कोख किराए पर देने का सौदा होता है, उसके बाद उसने अस्पताल संचालक से कॉन्ट्रैक्ट किया तो तीन लाख रुपए में सौदा तय हुआ। वहीं, महिला ने आरोप लगाया था कि 3 लाख रुपए देने के बाद भी वो गर्भवती नहीं हुई और इलाज के नाम पर उसके शरीर से अंडे निकाल लिए गए थे।

यह भी पढ़े: 3 लाख रुपये में किया कोख का सौदा! कर्ज उतारने के लिए महिला ने उठाया कदम, रकम नहीं दी तो थाने पहुंची…

पीड़ित महिला ने सेंटर संचालक पर आरोप लगाया था कि जब उसने पैसे मांगे तो उसे कहा गया कि दूसरी लड़की लेकर आइए, जब वो बच्चे को जन्म देगी तब उसे पैसे मिलेंगे। इधर, केस सीबीआई के हाथों में आने के बाद अब अन्य कई मामलों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। इस पूरे मामले में कौन-कौन सी बड़ी मछलियां सीबीआई के हाथ लगेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CSDS-Lokniti Survey: Voters said unemployment, inflation and development are the big issues in the Lok Sabha elections 2024

CSDS-Lokniti Survey: मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 में बेरोजगारी, महंगाई और विकास बताएं बड़े मुद्दे, BJP के लिए खतरे का संकेत

Rally in Barmer and PM Modi's road-show in Dausa, an attempt to cover Western and Eastern Rajasthan in a single day

बाड़मेर में रैली और दौसा में PM मोदी का रोड-शो, एक ही दिन में पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान को साधने की कोशिश