in

Rajasthan : पति गया कांवड़ लेने, जेवरात और कैश लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई पत्नी

Husband went to get Kanwad, wife ran away with boyfriend with jewelery and cash

राजस्थान के अलवर में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी संग भाग गई (Married woman ran away with her lover)। उस वक्त महिला का पति कांवड़ लेने (woman’s husband taking kanwad) हरिद्वार गया था। पति को जैसे ही पता चला कि उसकी बीवी किसी गैर मर्द के साथ भाग गई है तो मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति ने अपनी कांवड़ एक दोस्त को थमाई, फिर सीधे घर पहुंचा। वहां उसके माता-पिता और बेटा ही थे, पत्नी गायब थी।

माता-पिता ने उसे सारी बात बताई, पति परेशान हो गया। उसने फिर सीधे थाने जाकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रैणी कस्बे के एक गांव की है, यहां रहने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। घर में विकलांग पिता, पत्नी और बेटा था। रातोरात उसकी पत्नी गायब हो गई, सुबह पता चला कि वो तो अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।

पीड़ित शख्स के माता-पिता बहू को ढूंढते रहे, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं लगा। उन्होंने बेटे को पूरी बात बताई। शख्स ने फिर अपनी पत्नी को कई बार फोन लगाया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आया। पति इससे घबरा गया, उसने अपनी कांवड़ दोस्त को पकड़ाई और तुरंत अलवर आया और यहां थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

जेवरात और कैश लेकर हुई फरार पत्नी
पुलिस को पीड़ित ने बताया कि पत्नी घर से जेवरात और डेढ़ लाख रुपये लेकर गई (Wife took jewelery and Rs 1.5 lakh from home) है। कहा- साहब मैंने कांवड़ कार्यक्रम के लिए पैसे इकट्ठे किए थे, उन रुपयों को मैंने अपनी पत्नी को सुरक्षित रखने के लिए दिया था। गांव में कांवड़ लेकर एक कार्यक्रम होना था, उसके लिए धनराशि एकत्रित की गई थी, लेकिन वो सब कुछ लेकर भाग गई।

यह भी पढ़े: दौसा: पैसे के बदले अपने दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, पुलिस ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज

इस मामले की जांच डिप्टी एसपी मनीष मीणा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘महिला पैसे और ज्वेलरी लेकर फरार हुई है। लोगों से पूछताछ कर महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Dausa: Used to get his wife raped by his friends in exchange for money, police registered a case against the husband

दौसा: पैसे के बदले अपने दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, पुलिस ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज

Disproportionate assets case: Municipal Council Commissioner found to be the owner of property worth crores in ACB raid

आय से अधिक संपत्ति मामला : ACB की रेड में करोड़ों की प्रोपर्टी का मालिक निकला नगर परिषद आयुक्त