in

बून्दी में तीन और कोटा के दो मेडिकल स्टोर के लाईसेन्स निलंबित, फिर भी खुली मिली एक फर्म

Licenses of three medical stores in Bundi and two in Kota suspended, yet one firm found open

बूंदी। कोटा एवं बून्दी में औषधि नियंत्रण संगठन के जिला औषधि नियंत्रण अधिकारीयों की रिपोर्ट पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, कोटा प्रहलाद कुमार मीना ने बूंदी जिले के तीन और कोटा जिले के दो मेडिकल स्टोर (Three medical stores in Bundi district and two in Kota district) के 15 और 21 दिवस के लिए लाईसेन्स निलंबित किये गये है। इसी आदेश के विपरित 12 फरवरी से 15 दिन की अवधी के लिए निलंबित किया गया बूंदी का चड्डा मेडिकल स्टोर खुला (Bundi’s Chadda Medical Store opened) हुआ है और सरेआम दवाईयों की बिक्री कर औषधि नियंत्रण विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं जिले के औषधि नियंत्रण अधिकारी भी अपने ही आदेशों की पालना नहीं करवा पा रहे है।

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, कोटा (Drug Licensing Authority and Assistant Drug Controller, Kota) प्रहलाद कुमार मीना ने बताया कि कोटा एवं बून्दी में औषधि नियंत्रण संगठन के जिला औषधि नियंत्रण अधिकारीयों की रिपोर्ट पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, कोटा ने औषधि विक्रेताओं द्वारा औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम एवं नियमावली 59 एवं 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर कोटा जिले में फार्मासिस्ट के कार्य छोड़ने पर लाईसेन्सी द्वारा फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं करने से निम्न फर्मों के लाईसेन्स निरस्त किये गये है।

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव सुधांश पंत औचक निरीक्षण करने पहुंचे परिवहन मुख्यालय, मचा हड़कंप, बड़ी संख्या में गैर हाज़िर मिले कार्मिक

जिसमें मैसर्स महावीर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर महावीर चिकित्सालय के पास, मोतीजामा मस्जिद के पीछे, इन्द्रा कोलोनी, विज्ञान नगर, कोटा, मैसर्स निर्भय मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर – 3-जे-21, महावीर नगर, विस्तार योजना कोटा। इसी प्रकार जिला बून्दी में निरीक्षण दौरान पायी गई अनियमिताओं पर निम्न फार्मो के लाईसेन्स उनके नाम सम्मुख अंकित दिवरा के लिये निलंबित किये गये जिनके निलंबन की प्रभावी तिथि 12 फरवारी 2024 से है। जिसके अनुसार गैसर्स एम.एस. मेडिकोज तोरण की बावड़ी, महेश चौक लाखेरी, तहसील इन्द्रगढ़, जिला बून्दी 15 दिवस, मैसर्स चढढा मेडिकल्स कोटा रोड़ बून्दी 15 दिवस, मैसर्स विजय मेडिकोज लालसोट-कोटा मेगा हाईवे इन्द्रगढ़, जिला बून्दी का निलंबन 21 दिवस के लिए किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Illegal gravel transportation: Dumper driver's bail rejected, Bundi District Court said - Government should take strict steps to stop open robbery

अवैध बजरी परिवहन : डंपर चालक की जमानत खारिज, बूंदी जिला कोर्ट ने कहा- खुली लूट रोकने के कड़े कदम उठाए सरकार

Estimated budget of Rs 177 crore passed amid uproar, allegations of corruption in Bundi Municipal Council board meeting

बूंदी नगर परिषद बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार के आरोप, हंगामें के बीच 177 करोड़ का अनुमानित बजट पारित