राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को कुश्ती संघ के चुनाव (Wrestling association elections) संपन्न हुए, जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता को सर्वसम्मति से कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष बनने पर पहलवानों और कुश्ती से जुड़े विभिन्न लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं
राजीव दत्ता ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपनी प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में कुश्ती के ढांचे को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल में राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं और अगर खिलाड़ियों को सही सुविधाएं मिलें तो वे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
दत्ता ने कहा कि बेहतर माहौल और संसाधनों के अभाव में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते, इसलिए संघ का कार्य होगा कि उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
महिला पहलवानों के लिए विशेष रोड मैप
महिला पहलवानों के लिए योजनाओं पर चर्चा करते हुए दत्ता ने बताया कि संघ ने विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों के लिए एक रोड मैप तैयार किया है। उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि राजस्थान के खिलाड़ी हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में अपना परचम लहराएं।
दत्ता ने कहा कि राजस्थान में वर्षों से पारंपरिक कुश्ती दंगल होते आए हैं। अब इन दंगलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई प्रतिभाओं को मौका मिले। उन्होंने यह भी बताया कि महिला पहलवानों को आगे बढ़ाने के लिए संघ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
यह भी पढ़े: नए साल पर कोटा-बूंदी के लिए ओम बिरला का विजन: एयरपोर्ट, पर्यटन, शिक्षा और रोजगार पर जोर
कोटा रवाना होने पर जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
जयपुर से कोटा के लिए रवाना होने पर ओएसडी राजीव दत्ता का समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। टोंक, देवली, हिंडोली, बूंदी और कोटा में दत्ता के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।