बूंदी। जिले की डाबी थाना पुलिस ने बिना लाईसेंस के ऊंची ब्याज दर पर रकम उधार देने (lending money at high interest rates without a license), जान से मारने की धमकी देने (to threaten to kill) और धोखाधड़ी करने के मामले (Fraud case) में फरियादी रमेश वैष्णव पुत्र नंद किशोर बैरागी निवासी ग्राम राजपुरा, डाबी जिला बून्दी की रिपोर्ट पर ग्राम आमथून तहसील तालेड़ा जिला बून्दी हाल मुकाम पार्श्वनाथ कोलोनी थाना कुन्हाडी कोटा निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ (Against father and son) अपराध धारा 420, 406, 506, 384 IPC में केस दर्ज (Case registered) किया गया है।
फरियादी रमेश वैष्णव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी अभियुक्त्ता शिवराज गुर्जर से वर्ष 2018 से आपसी जान-पहचान है। आरोपी शिवराज गुर्जर लोगो को बिना साहूकारी लाइसेंस के ऊंची दर में ब्याज पर रकम उधार देने का कारोबार (Business of lending money at high rate of interest without money lending license) करता है और फरियादी कई बार स्वयं और अपने परिचितों के लिए आरोपी से रकम उधार लेता- दिलाता रहा है। फरियादी ने शिवराज गुर्जर से 2018 में 15 लाख रुपये उधार लिये थे। जिसका ब्याज 1 लाख 30 हजार रूपये प्रतिमाह 4 साल में 62 लाख रूपये अदा कर दिए तथा मूल उधार राशि 15 लाख रुपये वर्ष 2022 में चुकता कर सम्पूर्ण भुगतान कर दिया और उक्त ऋण के पेटे फरियादी पर आरोपी शिवराज का कोई लेनदेन बाकी नही रहा।
फरियादी रमेश वैष्णव ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में उसके परिचित राजेश बैरागी पुत्र प्रभुदास को भी रुपये की आवश्यकता हुई तो उसने शिवराज गुर्जर से 10 लाख रूपये उधार ब्याज पर दिलवायें। जिसमें गवाह के रूप में फरियादी रमेश वैष्णव के हस्ताक्षर 500 रूपये के खाली स्टांप पेपर पर करवाएं और दो ब्लैंक चेक पर मूल ऋणी के हस्ताक्षर किये हुए जो बन्धन बैंक शाखा विज्ञाननगर कोटा के थे, लेकर राजेश बैरागी को रकम 10 लाख रुपये 5 रूप्ये प्रति सेकड़ा पर उधार दे दिए। जिसका ब्याज अब तक 20 लाख रुपये फरियादी के परिचित मूलऋणी राजेश बैरागी ने अदा कर दिये। किन्तु आरोपी शिवराज गुर्जर, रमेश वैष्णव से मूल ऋण के पेटे 10 लाख रूपये गवाह होने के नाते से मांग रहा और माह जुलाई 2023 के प्रारंभ से लगातार 10 लाख रूपये की एवज में फरियादी की चार पहिया वाहन को खड़ी करवाने अथवा जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसके चलते फरियादी मानसिक रूप से प्रताडित है।
फरियादी रमेश वैष्णव ने आरोप लगाया कि 27 जुलाई 2023 को प्रातः 9 से 10 बजे बीच आरोपी शिवराज ने फोन कर कहा कि मुझे अर्जेन्ट पैसा आज ही चाहिए, अन्यथा अच्छा नहीं होगा। जिस पर फरियादी ने आरोपी से डाबी आकर मूल ऋण की मूल रकम 10 लाख रूपये ले जाने के लिए कहा तो आरोपी ने अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बता कर कोटा कुन्हाडी स्थित पार्श्वनाथ कॉलोनी में आकर रकम देने व फरियादी द्वारा अभियुक्त के पास रखे हुए मूल ऋणी राजेश बैरागी के हस्ताक्षरित दो ब्लैंक चेक, और खाली स्टांप 500 रुपये ले जाने की बात कही।
इस पर फरियादी 27 जुलाई 2023 दिन में अपने परिचित राजेश बैरागी पुत्र गणेशदास निवासी राजपुरा एवं देवी लाल गुर्ज नरोली जिला बूंदी के साथ आरोपी के घर कोटा पहुंचे और फरियादी ने मूल ऋण 10 लाख रूपये का सेटलमेंट कर आरोपी को 9 लाख रूपये में राजी कर नगद भुगतान कर दिया, इसके उपरान्त जब फरियादी ने मूल ऋणी के हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक व 500 रुपये का खाली स्टांप जिस पर गवाह के रूप उसके के हस्ताक्षर थे, को लोटाने की कहने पर आरोपी ने ने मूल ऋणी के ऊपर पूर्व में अन्य संव्यवहार के रूपये बकाया बताकर उक्त चेक व स्टाम्प लोटाने से इनकार कर दिया और फरियादी रमेश वैष्णव को धमकी दी की मुझे पैसेे वसूल करना आता है मेरे पास बहुत सारे लोग है तुझे अक्ल ठिकाने लगा देगे।
तत्पश्चात राधेश्याम गुर्जर निवासी राजपुरा ने हमारे बीच में 1 लाख 50 हजार रुपये में जुबानी समझौता करवा दिया तथा कहा कि इसके अलावा शिवराज गुर्जर व रमेश बैरागी के मध्य किसी प्रकार का कोई लेन देन नहीं है। किन्तु शिवराज गुर्जर ने राजेश बैरागी के स्टांप व ब्लैंक चेक देने से मना कर दिया। फिर मेने कहा कि मुझे स्टाम्प और चेक दे देना मेरे से 1.50 हजार रुपये ले लेना। परन्तु शिवराज गुर्जर आए दिन मेरे से 1लाख पचास हजार रुपये की जगह 6 लाख रूपये की मांग करने लग गया और कहने लगा कि तु मुझे 6 लाख रूपये नही देगा तो तेरे हाथ पेर तोड़कर जान से खत्म कर दूंगा व घर से उठा लाउंगा।
फरियादी ने आरोप लगाया कि 20 फरवरी 2024 में डेढ़ लाख रूपये लेकर थाने के बाहर आया तो वहां पर शिवराज गुर्जर ने कहा कि में पुरे 6 लाख रुपये लूंगा। इस तरह आरोपी शिवराज गुर्जर फरियादी से अवैध वसूली करना चाह रहा है। शिवराज गुर्जर ब्याज का धन्धा करता है पहले भी धमकाकर ब्याज के रूप में मोटी रकम ले चुका है। फरियादी ने शिवराज गुर्जर से कहा कि अभी एक लाख पचास हजार रूपये ही है यह ले लो और मेरे हस्ते के राजेश बैरागी के स्टाम्प व चेक जो आपके पास हैं दे दो।
यह भी पढ़े: बूंदी SP ने बदले 17 थानाधिकारी, 8 निरीक्षक और 14 उप निरीक्षकों के तबादले
परन्तु शिवराज गुर्जर जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया और उसके बाद फरियादी के मोबाइल पर शिवराज गुर्जर के लड़के पिंकुश गुर्जर ने फोन कर धमकी की तुझे पैसे तो देने ही पड़ेगे नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा या किसी में करवा दूंगा। इस पर डाबी थाना पुलिस ने फरियादी रमेश वैश्णव बैरागी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।