in

चावल के पानी में इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कांच की तरह चमकने लगेगा चेहरा

Mix it in rice water and apply it on the face, the face will start shining like glass.

चमकती यानी ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) तो हर कोई चाहता है। खासकर महिलाएं ऐसा चाहती हैं कि उनकी स्किन हमेशा दमकती हुई रहे और उम्र का कोई निशान उनके चेहरे पर न पड़े। इसके लिए महंगे से महंगा क्रीम, सीरम और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर भी कई बार सही नतीजे नहीं निकलते हैं। हमारे स्किन को कैमिकल्स की नहीं बल्कि ऐसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स (Natural Ingredients) की जरूरत होती है, जो हमारे चेहरे को भीतर से पोषण देता है। डॉ. दीपिका राना ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेचुरल सीरम बनाने का फार्मूला (Formula for making natural serum) बता रही है। उनका दावा है कि इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और यंग नजर आएगी।

चावल के पानी से नेचुरल सीरम बनाने का तरीका (Homemade Rice Water Serum For Flawless Glowing Skin)
डॉ. दीपिका राना के मुताबिक नेचुरल सीरम (Natural Serum) बनाने के लिए सबसे पहले आपको रात के वक्त एक कप चावल को एक गिलास पानी में भिगो कर रख देना है।

सुबह उठकर इस चावल के पानी को छान कर एक जार में रख लें। अब इस चावल वाले पानी में दो चम्मच एलोवेरा का फ्रेश जेल और दो विटामिन ई के कैप्सूल (Two spoons of fresh aloe vera gel and two capsules of Vitamin E in rice water) डालें और मिक्स कर लें, आपका नेचुरल सीरम तैयार है। इस सीरम को आप एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें और रात को चेहरा धोने के बाद इसे फेस पर स्प्रे करें।

डॉ. दीपिका का कहना है कि इस सीरम के इस्तेमाल से महज 15 दिनों के अंदर आपको असर नजर आएगा। इस सीरम से चेहरे पर चमक आएगी और स्किन को पोषण मिलेगा। डॉ. दीपिका अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस तरह के कारगर ब्यूटी टिप्स शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़े: शरीर में बढ़ा लें ये 1 चीज, सफेद बालों की समस्या से मिलेगा जल्द छूटकारा, जानें क्या करें?

(अस्वीकरणः- सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। इस जानकारी के लिए हम ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करते है।)

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Case registered against father and son for arbitrary recovery even after repayment of loan with interest

बूंदी : ब्याज सहित उधार चुकाने के बाद भी मनमाना वसुली के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

Success Story: Became an IAS officer by studying 4 hours a day, know the success story of Junaid Ahmed

Success Story: रोज़ाना 4 घंटे पढ़ाई कर बन गये IAS ऑफिसर, जानें- जुनैद अहमद की सफलता की कहानी