उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की शादी के बाद पहली रात ही डरावनी बन गई। शादी की पहली रात जब पति अपनी पत्नी के पास पहुंचा, तो पत्नी ने कुछ ऐसा कहा कि पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई। यह मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है, जहां युवक ने पत्नी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में उसकी शादी हुई थी, शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा। पत्नी ने कहा कि अगर छूने की कोशिश की तो जहर खा लूंगी। युवक ने जब इसका कारण पूछा, तो पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि मैं किसी और की अमानत हूं। उसने बताया कि वह पहले से किसी और से प्यार करती है और सिर्फ परिवार के दबाव में आकर उसने शादी के लिए हां की थी।
युवक ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि इसी साल जनवरी में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी ने दूरी बना ली थी, जब युवक ने यह बात पत्नी के परिवार वालों को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसी को धमकाना शुरू कर दिया। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, कभी पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता पर झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जाती है।
पीड़ित युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके घर में तनाव का माहौल बना हुआ है। उसकी मां दिल की मरीज हैं और इस पूरे घटनाक्रम से उनकी तबीयत और बिगड़ गई है। युवक ने यह भी बताया कि उसने कई बार बात को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी और उसके परिवार की ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला।
आखिरकार युवक ने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि ऐसा मामला थाना बारादरी में आया है। केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: Waqf Bill: विरोध में राजस्थान के टोंक में जुटी भीड़, महिलाएं भी शामिल, AIMIM नेताओं ने कही ये बात
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में गहराई से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।