बूंदी। बूंदी जिले के लाखेरी डीएसपी कार्यालय के सामने मेगा हाईवे पर रविवार शाम साढ़े सात बजे करीब एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल हुआ जिसे उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान खाकटा निवासी लोकेश मीणा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे बाइक सवार चमावली निवासी भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़े: AC को इस तापमान में करें सेट, बिजली बिल बढ़ने की टेंशन होगी दूर, लंबे समय तक मिलेगी कूलिंग
लाखेरी एसएचओ सुभाष शर्मा ने बताया कि बाइक सवार गफलत में सड़क पर फिसल गए। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।