in , ,

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट! भजनलाल सरकार में कई नए चेहरे को मिल सकती जगह

There is a buzz of cabinet reshuffle in Rajasthan! Many new faces may get a place in Bhajan Lal government

जयपुर। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर हलचल तेज हो गई है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की थी, सीएम शर्मा के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। अब खबर है कि दिल्ली में आरएसएस के नेताओं और संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री इस संबंध में फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक कैबिनेट में फेरबदल देखने को मिल सकता है।

2-3 मंत्रियों की छुट्टी संभव

जानकारी के अनुसार, शेखावाटी और मेवाड़ से कुछ नए चेहरों को भजनलाल कैबिनेट में जगह मिल सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि परफॉर्मेंस के आधार पर 2-3 मंत्रियों की छुट्टी भी संभव है। कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किया जा सकता है, कुछ विधायकों को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी देने की भी चर्चा है।

इससे पहले पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। चर्चा थी कि राजस्थान के कुछ बड़े और सक्रिय नेताओं को पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट देकर एडजस्ट किया जा सकता है। वसुंधरा राजे के करीबी कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने की भी चर्चा थी। उस समय कुछ नाम भी सामने आए थे, जिनमें कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी थे, ये दोनों ही नेता अनुभवी हैं और वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा के बाद प्रदेश के मंत्रियों के दिल्ली दौरे शुरू हो गए हैं। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज दिल्ली दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में 30 अप्रेल से पहले फेरबदल देखने को मिल सकता है। जिसमें कई चेहरे को मौका मिलेगा तो वहीं, आधा दर्जन मंत्रियों को संगठन में शिफ्ट किया जा सकता है। चूंकि कई मंत्रियों के परफॉर्मेंस से केंद्रीय नेतृत्व नाखुश है।

किरोड़ी लाल का होगा फैसला

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की सीटों पर हार के बाद (करीब 11 महीने पहले) मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद वे लगातार आलाकमान के संपर्क बने हुए हैं। हालांकि कुछ दिन पहले वे हाईकमान के आदेश की बात कहते हुए विभागीय काम करते हुए भी नजर आए। इससे पहले वे संबंधित विभाग की बैठक, विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहे थे। मंत्रिमंडल की चर्चा के बीच किरोड़ी लाल मीणा आज दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके विभाग में फेरबदल किया जा सकता है।

इन विधायकों को मिल सकता है मौका

प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फ्री हैंड दिया गया है। ऐसे में सीएम परफॉर्मेंस के अनुसार मंत्रियों को प्रमोट कर सकते हैं। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा कुछ राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को प्रमोट किया जा सकता है। इसके साथ ही कई विधायकों को संसदीय सचिवों की भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े:  AC को इस तापमान में करें सेट, बिजली बिल बढ़ने की टेंशन होगी दूर, लंबे समय तक मिलेगी कूलिंग

सीएम भजनलाल के दिल्ली दौरे के बाद होगा फेरबदल

चर्चा है कि मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा इसी सप्ताह एक बार फिर दिल्ली जा सकते हैं। दिल्ली से ही नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद फेरबदल की घोषणा होना तय है। गौरतलब है कि सीएम ने शुक्रवार को दिल्ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय केशव कुंज में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। जिसके बाद सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़े: दर्दनाक हादसाः अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tragic accident: An unknown vehicle crushed two bike riders, one dead, the other seriously injured

दर्दनाक हादसाः अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

PWD XEN trapped while taking 5 lakh bribe, had demanded 20 lakh from contractor in lieu of passing the bill

PWD XEN 5 लाख रिश्वत लेते ट्रेप, बिल पास करने की एवज ठेकेदार से की थी 20 लाख की डिमांड