जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। इस दौरान जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और पाली में आंधी के साथ कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जबकि जयपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखने को मिली। इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए। इसके चलते तापमान के स्तर में भी गिरावट आई है।
राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम को करीब 7.15 बजे कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई। इस दौरान विद्याधर नगर क्षेत्र में ओले भी गिरे। बारिश के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। जयपुर ग्रामीण के चौमूं इलाके में तेज आंधी के बाद शाम करीब 7 बजे बारिश हुई। इस दौरान ईटावा भोपजी गांव में ओले भी गिरे।
भीलवाड़ा और जैसलमेर में तेज बारिश
भीलवाड़ा में शाम करीब 4 बजे करीब हुई बारिश ने शहर की सड़कों को तर कर दिया। दिनभर भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप और उमस के बाद गुरुवार शाम को मौसम पलटा और अचानक बादल छाने के बाद बारिश शुरू हो गई। बूंदाबांदी के बाद लोगों को उमस और चिलचिलाती धूप से राहत मिली। जैसलमेर में भी अचानक मौसम बदला और आंधी चलने के बाद तेज बारिश हुई।
जैसलमेर में 46.7 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
इससे पहले दोपहर में राजस्थान के शहरों में भीषण गर्मी रही। बाड़मेर, जैसलमेर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी जैसलमेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में 46.1, चित्तौड़गढ़ में 45, बीकानेर में 44.9, फलोदी में 44.2, चूरू में 43.5, गंगानगर में 43.3, कोटा में 43.2 और उदयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राजधानी जयपुर में आज दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में दिनभर आसमान साफ रहा और हल्की उमस रही। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज हुआ। सीकर में भी आज गर्मी तेज रही, यहां अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 41.2, अजमेर में 42.2, भीलवाड़ा में 42.4 और जोधपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वहीं, बीते 24 घंटे में गंगधार (झालावाड़) में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सबसे अधिक जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, बीकानेर में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
जयपुर समेत 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 2 मई को जयपुर समेत 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी और बारिश होने की प्रबल संभावना है। जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिले में तेज आंधी चलने और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष सभी जिलों (प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को छोड़कर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तेज अंधड़ आ सकता है।
यह भी पढ़े: PWD XEN 5 लाख रिश्वत लेते ट्रेप, बिल पास करने की एवज ठेकेदार से की थी 20 लाख की डिमांड
7 मई तक रहेगा ऐसा मौसम
राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी जारी रहेंगी। राज्य में दो मई से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।