in

राजस्थान के इन 26 शहरों में होगा विकास! 18 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे ‘सैटेलाइट टाउन’

There will be development in these 26 cities of Rajasthan! 'Satellite Towns' will be built at a cost of 18 thousand crores

जयपुर। प्रदेश के जयपुर व जोधपुर समेत छह बड़े शहरों के 26 सैटेलाइट टाउन विकसित करने की क़वायद शुय हो गई है। इन्हें मिलाकर कुल 40 शहरों के डवलपमेंट पर करीब 18 हजार करोड रुपए खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अजमेर, कोटा, भरतपुर व सीकर के सैटेलाइट टाउन का कायाकल्प करने की भी योजना बनाई गई है। जिसके तहत सड़क, ड्रेनेज, सीवरेज और परिवहन कनेक्टिविटी पर काम किया जाएगा।

राज्य सरकार ने एशियन डवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों को इसका प्लान समझाया है। इस आधार पर विस्तृत प्रस्ताव मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनोमिक अफेयर्स के पास भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार अनुमानित खर्च में से 70 प्रतिशत राशि का लोन लेना चाह रही है। खास यह है कि डवलपमेंट को इनवेस्टमेंट के साथ जोड़ा जा रहा है।

ये हैं- सैटेलाइट टाउन

जयपुर- शाहपुरा, दूदू, चौमूं, दौसा, बस्सी, बगरू, चाकसू, जोबनेर, फुलेरा
सीकर- रींगस, श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी
जोधपुर- पीपाड़ शहर, बिलाड़ा, सोजत, बालेसर साटन
अजमेर- पुष्कर, किशनगढ़, ब्यावर
कोटा- बूंदी, कैथून, केशोरायपाटन
भरतपुर- कुम्हेर, नगर, नदबई, डीग

यह भी पढ़े: राजस्थान मौसम अलर्ट: जयपुर में बारिश-ओलावृष्टि, जैसलमेर-भीलवाड़ा में तेज बरसात, 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

यूडीएच मंत्रीझाबर सिंह खर्रा के अनुसार, शहरों में लोगों को सुनियोजित और बेहतर सुविधाएं मिले, इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। सैटेलाइट टाउन डवलप करेंगे। एडीबी से लोन लेंगे। केन्द्र को प्रस्ताव भेज रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan BJP's training camp will be held in Gujarat, Bhajanlal Sharma and Madan Rathod will participate

गुजरात में होगा राजस्थान BJP का प्रशिक्षण शिविर, भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ होंगे शामिल

Police raid on Bhilwara farm house rave party: 14 arrested including 2 women, e-cigarettes and hookah seized

भीलवाड़ा फार्म हाउस रेव पार्टी पर पुलिस रेड: 2 युवतियों सहित 14 गिरफ्तार, ई-सिगरेट और हुक्का जब्त