in ,

भीलवाड़ा फार्म हाउस रेव पार्टी पर पुलिस रेड: 2 युवतियों सहित 14 गिरफ्तार, ई-सिगरेट और हुक्का जब्त

Police raid on Bhilwara farm house rave party: 14 arrested including 2 women, e-cigarettes and hookah seized

भीलवाड़ा। शहर के निकट एक फार्म हाउस पर बीती देर रात रेव पार्टी पर पुलिस ने रेड डालकर 7 नाबालिगों, 2 युवतियों सहित सहित 14 जनों को पकड़ा है। पुलिस को मौके से ई सिगरेट, हुक्का, तंबाकू ओर बीयर मिली है, पुलिस ने मौके से 4 कारें भी जप्त की हैं।

शहर के सदर थाना क्षेत्र के दांथल-सुवाणा मार्ग पर सेठीफार्म हाउस पर यह कार्यवाही हुई है। रात करीब 1ः30 बजे पुलिस ने फार्म हाउस पर रेड डालकर 14 लोगों को पकड़ा है। इनमे दिल्ली से बुलाई 2 युवतियों, 5 युवक सहित 7 नाबालिग लड़के शामिल हैं।

मौके पर मिली ई-सिगरेट, हुक्का, बीयर

पुलिस ने मौके से ई सिगरेट, हुक्का, बीयर की केन, बॉटल्स फ्रीजर ओर 4 कार भी जप्त की है। पकड़े गए युवक शहर के कुछ सभ्य और कुछ सटोरिए परिवारों के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इनके परिजनों को सूचित किया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के इन 26 शहरों में होगा विकास! 18 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे ‘सैटेलाइट टाउन’

दिल्ली से बुलवाई 2 युवतियां

सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि बीती देर रात हलेड रोड पर एक फार्म हाउस में सर्च किया गया। जहां 5 व्यस्क, 7 नाबालिग और 2 युवतियां मिली। इनके पास में बीयर की बोतल, हुक्का ई-सिगरेट, तंबाकू मिला। इन्होंने पार्टी के लिए दिल्ली से दो लड़कियां बुलवाई थी । ये सभी एक बर्थ डे पार्टी में इकट्ठे हुए थे ओर इस पार्टी को रेव पार्टी के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा था। इनके खिलाफ धूम्रपान अधिनियम, ई-सिगरेट, कोटपा एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की है। मौके से 4 कारों को जप्त किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

There will be development in these 26 cities of Rajasthan! 'Satellite Towns' will be built at a cost of 18 thousand crores

राजस्थान के इन 26 शहरों में होगा विकास! 18 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे ‘सैटेलाइट टाउन’

Dr. Bhavna, who was madly in love with a clerk, was murdered, the accused was arrested, she used to ask for photos and videos from his wife, a horrific end

क्लर्क के प्यार में दिवानी डॉ.भावना की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से मांगती थी फोटो-वीडियो, खौफनाक अंत